होम /न्यूज /राजस्थान /Churu News: बारिश ने किसानों की आंखों में फिर लाया पानी, इसबगोल की पकी फसल बर्बाद

Churu News: बारिश ने किसानों की आंखों में फिर लाया पानी, इसबगोल की पकी फसल बर्बाद

X
नष्ट

नष्ट हुई इसबगोल की फसल

लगातार बेमौसम हो रही बारिश और तापमान के उतार चढ़ाव के कारण इसबगोल की फसल प्रभावित हुई है. जिसके बाद किसान हताश और परेशा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नरेश पारीक
चूरू. बेमौसम बरसात ने किसानों की मेहनत पर फिर से पानी फेर दिया है. जिले में गुरुवार शाम को हुई बरसात की वजह से इसबगोल की 80 से 90 प्रतिशत पकी फसल नष्ट हो गयी. बेमौसम बारिश से सरसों, चने, गेहूं की फसलों को हुए नुकसान से किसान परेशान हैं. इसलिए वो मुआवजे की मांग करने लगे हैं.

किसानों ने इस बार बड़ी उम्मीदों से फसल की बुआई की थी जो पक भी गई थी. इसलिए इसे बेचकर जेब भरने की सोच ही रहे थे कि आसमान से बारिश आफत बनकर बरसी. किसानों ने फसलों को काट रखा था, वह भीग गई और जो खड़ी थी वह आंधी में गिरकर मिट्टी में मिल गई. अभी भी बादल छाए रहने से किसानों को ये भी चिंता सता रही है कि 15-20 प्रतिशत जो बची है, वह भी खराब हो सकती है.

इसबगोल की फसल हो गई चौपट
किसान मोदूराम ने बताया कि चार बीघा में इसबगोल थी जो शत-प्रतिशत खराब हो गई. गेहूं 10 बीघा में तैयार खड़ा था जो गिर गया इसलिए उसका पूरा मोल नहीं मिलेगा. अन्य फसलें भी आधी हो गई.किसान बजरंग सिंह ने बताया इसबगोल 15 बीघा में था जो पूरा नष्ट हो गया. सरसों, गेहूं, जीरा को भी इस बारिश से नुकसान है. राम रूठ गया इसलिए राज को मुआवजा देना चाहिए.

उत्पादन हुआ प्रभावित
सहायक निदेशक कृषि मोहनलाल दादरवाल ने बताया कि इसबोगल की फसल बहुत सवेदनशील मानी जाती है. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जिले में 30 से 40 प्रतिशत फसल खराब हो गयी. इसकी पकाई के समय हुई बारिश से इसकी क्वालिटी भी कमजोर हो गयी और उत्पादन भी प्रभावित हुआ है. जिससे इसका उचित मूल्य नहीं मिलने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

Tags: Churu news, Farmer, Heavy rains

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें