नरेश पारीक
चूरू. हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जो उसके जीवन को बदल कर रख देती है और बदलाव ला देती है. कुछ ऐसा ही चूरू के शिव पूजन गुप्ता के साथ हुआ. उन्होंने राजनीति में एंट्री के लिए कोई एक या दो नहीं बल्कि करीब 10 चुनाव लड़े. हालांकि दीगर बात है कि उन्हें किसी भी एक चुनाव में सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने प्रयास जारी रखे. 84 वर्षीय शिव पूजन गुप्ता के हौसले का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है वह राष्ट्रपति से लेकर पार्षद तक के चुनाव में ताल ठोक चुके हैं.
उन्होंने 8 बार विधानसभा और एक बार लोकसभा का चुनाव लड़ा. उम्र के इस पड़ाव में भी गुप्ता सामाजिक कार्यो में रुचि रखते है. अभी भी शहर की जन समस्याओं को लेकर गुप्ता समय-समय पर अपनी आवाज सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाते रहते है. गुप्ता बताते है कि वह विभिन्न आंदोलन में अब-तक 21 बार जेल जा चुके है.
इस घटना ने बदली जीवन की दिशा
गुप्ता बताते हैं कि राजनीति में पहले उनकी कोई रुचि नहीं थी लेकिन शहर में हुई एक ऐसी घटना ने उनके अंतर मन को हिलाकर रख दिया. गुप्ता घटना का जिक्र करते हुए बताते है कि शहर के एक प्रतिष्टित व्यक्ति पंखा सर्किल पर चाय की दुकान पर बैठे थे. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी आए और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की.
इस घटना की जानकारी जब लोगो को पता चली तो शहर में धरने और प्रदर्शन भी हुए. गुप्ता ने भी धरना,प्रदर्शन में भाग लिया और पुलिस की इस कार्रवाई की विरोध भी किया. इस दौरान उन्हें समझ आया कि आमजन की समस्या और समाधान के लिए राजनीति बेहतर विकल्प है. इस पर उन्होंने पहली बार चूरू नगर पालिका में पार्षद का चुनाव लड़ा. लेकिन, वह एक मत से पराजित हो गए.
राष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए भरा था पर्चा
चूरू के शिव पूजन गुप्ता ने पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1972 में विधानसभा चुनाव लड़ा इसके बाद उन्होंने 1977 में राम राज्य परिषद से विधानसभा चुनाव लड़ा. इसके बाद 1985 में विस चुनाव लड़ा. 1990 में भी गुप्ता ने अपना भाग्य आजमाया और 1993, 1998, 2008, 2013 के विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाया. इसके अलावा एक बार लोकसभा का भी चुनाव लड़ा.
हालांकि किसी भी चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली. 1969 में गुप्ता ने राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था लेकिन प्रस्तावक नही मिलने से उनका पर्चा खारिज हो गया.
.
Tags: Churu news, Rajasthan Assembly, Rajasthan news
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज