होम /न्यूज /राजस्थान /Churu: लोगों की लापरवाही भर रही सरकारी ख़जाना, 11 महीने में भरे 4 करोड़ से अधिक चालान

Churu: लोगों की लापरवाही भर रही सरकारी ख़जाना, 11 महीने में भरे 4 करोड़ से अधिक चालान

आंकड़ों पर गौर करें तो नवंबर, 2022 तक राजस्थान के चूरू जिले में यातायात नियम तोड़ने पर चार करोड़ 60 लाख 27 हजार 600 रुप ...अधिक पढ़ें

    नरेश पारीक

    चूरू. सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी लोगों की जिंदगी छीन रही है, तो वहीं, यह जेब पर भी भारी पड़ रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो नवंबर, 2022 तक राजस्थान के चूरू जिले में यातायात नियम तोड़ने पर चार करोड़ 60 लाख 27 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा, इस अवधि में जिले में सड़क हादसों में 300 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. यानी इस अवधि में प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हुई. यह वर्ष 2021 की तुलना में अधिक है. यह हालात तब है जब यातायात पुलिस की और से सड़क हादसों की गंभीरता को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट बांटकर जागरूक किया जा रहा है.

    चूरू शहर सहित जिले की सड़कों पर यातायात की अनदेखी के कारण दर्जनों लोग घायल होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. गत वर्ष सुजानगढ़ में हुए सड़क दुर्घटना में जोधपुर निवासी चार दोस्तों की मौत हो गई थी. ट्रैफिक पुलिस हेलमेट सहित जरूरी दस्तावेज जांचने के लिए जगह-जगह चेकिंग पाइंट लगाती है, पर इससे बचने के लिए वाहन चालक अक्सर रॉन्ग साइड से आवाजाही करते हैं. जो हादसे की वजह बनता है. अधिकतर सड़क दुर्घटना वर्षों से बने ब्लैक स्पॉट, गड्डों, अव्यवस्थित डिवाइडर आदि की वजह से हुए हैं.

    सड़क दुर्घटना के कारण

    जिन वजहों से सड़क दुर्घटना होती है उनें शराब का सेवन, ओवरटेकिंग, रॉन्ग साइड, मोबाइल फोन पर बात, इंजीनियरिंग व सड़कों में फॉल्ट, मवेशी, कम रोशनी, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनना, भीड़-भाड़ व स्पीड ब्रेकर शामिल हैं.

    वाहन चलाते समय बरतें यह सावधानी

    – ISI मार्का लगे हेलमेट का प्रयोग करें
    – शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं
    – मोबाइल पर बात नहीं करें, वाहन एकदम बाए रोककर बन्द कर दे फिर बात करें
    – आवश्यक दस्तावेज साथ रखें
    – किसी भी वाहन को ओवरटेक नहीं करें, जब तक की पूरा सुरक्षित रास्ता नहीं मिल जाए
    – किसी भी वाहन को पीछे छोडऩे या उसके उकसावे में रोड पर रेस बिल्कुल न लगाएं, अपनी स्पीड 40 से 50 के बीच में बनाये रखें ताकि आप वाहन पर पूर्ण नियंत्रण बनाये रखें

    Tags: Churu news, E Challan, Rajasthan news in hindi, Traffic fines, Traffic Police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें