होम /न्यूज /राजस्थान /Valentine Week 2023 : वेलेंटाइन को लेकर सजे बाजार, इन गिफ्ट आइटम का बढ़ा क्रेज

Valentine Week 2023 : वेलेंटाइन को लेकर सजे बाजार, इन गिफ्ट आइटम का बढ़ा क्रेज

प्यार का महीना कहे जाने वाले फरवरी माह में वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो चुकी है. गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को खुश करने क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-नरेश पारीक
चूरू. पूरी दुनिया में हर साल वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को प्यार करने वाले जोड़े सेलिब्रेट करते हैं. प्यार करने वालों के लिए यह माह कुछ खास होता है. वैलेंटाइन डे वीक की शुरूआत सात फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हो गई है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. इन सभी दिनों पर अपने पार्टनर को खास अंदाज में सरप्राइज करते हैं. वैलेंटाइन डे वीक को देखते हुए बाजारों में भी नए गिफ्ट आईटम बिक्री के लिए आए हैं. गिफ्ट गैलेरी संचालक रणवीर ने बताया कि युवाओं की पसंद को देखते हुए आकर्षक गिफ्ट आइटम मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि वीक के मुताबिक चॉकलेट सेट, टेडी, विशेष प्रकार के फोटो फ्रेम, रोज की अलग-अलग वैरायटी मौजूद हैं.

कुछ दशक पूर्व वेलेंटाइन डे मनाने के लिए युवा केवल 14 फरवरी को सेलिब्रेट करते थे, लेकिन अब युवा सात फरवरी से ही इसको सेलिब्रेट करने लग जाते हैं. युवा एक सप्ताह विभिन्न तरीकों से इसको मनाते हैं. वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होने से पूर्व गिफ्ट की दुकानें सजने लगी हैं. गिफ्ट गैलरी संचालकों ने बताया कि उन्होंने इस वेलेंटाइन के लिए एक से एक टेडी, चाकलेट, लव बर्ड सहित विभिन्न प्रकार के आइटम मंगा लिए हैं. दुनिया भर में हर साल मनाए जाने वाला वेलेंटाइन डे भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. तमाम विरोधों के बावजूद इस पर्व ने युवाओं के बीच गहरी पैठ बना ली है. हर वर्ग का युवा इस पर्व के इंतजार में रहता है और अपने तरीके से मनाता है. इस पर्व को भारत में सामाजिक मान्यता भले ही न मिली हो, लेकिन हमारे बाजारों ने इसे मान्यता दे दी है.

Tags: Churu news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें