चूरू. प्रेम विवाह कोई नई बात नहीं है और न ही लव मैरिज में आने वाली अड़चनें कोई अचरज में डालने वाली बात है. अक्सर एक ही गोत्र में शादी करने की खबरें भी सामने आती हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के झुंझुनू जिले में सामने आया है. एक युवती ने घर से भागकर अपने ही गोत्र के एक युवक से शादी कर ली. नवदंपति का आरोप है कि घरवाले उन्हें जिंदा जलाकर मारने की धमकी दे रहे हैं. परिजनों की धमकी से डरा-सहमा जोड़ा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों के अनुरोध पर पुलिस ने कदम भी उठाया है.
कहते हैं प्यार अंधा होता है. प्यार में डूबे युवक-युवती न तो उम्र का लिहाज करते हैं और न ही जाति-धर्म की दीवार की परवाह करते हैं. प्रेम डूबे दो इंसान सामाजिक तानेबाने और परम्पराओं की परवाह भी नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला चूरू जिले में भी सामने आया है, जहां झुंझुनू जिले के खेतड़ी की युवती ने राजगढ़ के समगोत्रीय युवक के साथ भागकर शादी रचा ली. नाराज परिजनों ने दोनों को जिंदा जलाने की धमकी दी है. इसके बाद दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से सुरक्षा की गुहार लगाई. दोनों के बालिग होने की वजह से पुलिस ने उन्हें उनके इच्छीत स्थान पर भेजा है.
खेतड़ी की 19 वर्षीय नेहा नायक ने बताया कि वह राजगढ़ के विष्णु नायक से प्रेम करती हैं. 5 साल पहले जब वह महज 14 साल की थीं तो उनकी जान पहचान विष्णु से हुई थी. उस वक्त वह राजगढ़ में अपनी बुआ के घर आई हुई थीं. नेहा की बुआ विष्णु की भी रिश्तेदार हैं, इसलिए दोनों का मिलना जुलना भी आसानी से हो जाता था. दोनों की मोबाइल पर भी बातें होने लगीं. उम्र बढ़ने के साथ ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों के प्रेम प्रसंग का जब नेहा के परिजनों को पता चला तो उन्होंने पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं. नेहा को मोबाइल फोन पर बात भी नहीं करने दी जाती थी.
परिवार के लोगों ने जब नेहा के रिश्ते की बात दूसरी जगह चलाई तो 15 मार्च 2023 को नेहा ने विष्णु के साथ घर से फरार हो गईं. दोनों ने राजगढ़ में किराए का मकान लिया और साथ में रहने लगे. नेहा के परिवार वालों को जब पता लगा तो उन्होंने दोनों को जिंदा जलाने की धमकी दे डाली. इस पर वे 21 मार्च को चूरू आ गए जहां जयपुर रो स्थित एक मंदिर में शादी कर ली. नेहा ने बताया कि उनके भाई ने धमकी दी है कि अगर वे मिल गए तो उनके हाथ पैर तोड़कर जिंदा जला दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब घरवाले उससे ढंग से बात भी नहीं कर रहे हैं. नेहा ने बताया कि विष्णु के परिवार में उसके भाई-भाभी के अलावा कोई खुश नहीं है. नेहा 12वीं तक पढ़ी हुई हैं, जबकि 22 वर्षीय विष्णु ने पांचवीं तक की पढ़ाई की है.
.
Tags: Churu news, Love marriage, Rajasthan news, Rajasthan police
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत