सिरोही जिले में आबूरोड के अम्बाजी मार्ग के पिछले एक साल बाद भी दुरूस्त नहीं होने पर रविवार को फिर स्थानीय विधायक जगसीराम कोली का कांग्रेस के साथ स्थानीय वासिंदो ने पुतला फूंका और आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक अपने क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई विकास का कार्य नहीं कर रहे हैं.
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष तेज बारिश के बाद आबूरोड अम्बाजी मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था पर एक वर्ष से भी ज्यादा समय बीत जाने पर भी विधायक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और सड़क के हाल खस्ता है, जबकि इस रोड पर लाखों की तादाद में देशी विदेशी पर्यटक आवाजाही करते हैं.
इसी बात को लेकर रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित आमजनता का गुस्सा फूट पड़ा और विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
गौरतलब है कि विधायक की कार्यशैली को लेकर पूर्व में आबूरोड में कई बार पुतला फूंका जा चुका है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि एक माह में अगर रोड को दुरूस्त नहीं कराया गया तो आबूरोड बंद कराने की चेतावनी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 25, 2016, 19:28 IST