श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग बच्चियों के मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है.
दोनों बच्चियां हरियाणा के करनाल की रहने वाली हैं. उनके पिता ने करनाल सिटी थाने में एक महीने पहले दोनों बच्चियों का अपहरण का मामला दर्ज करवाया हुआ है. सूचना मिलने पर हरियाणा पुलिस शुक्रवार सुबह रायसिंहनगर पहुंची.
दरअसल, गुरूवार को रेलवे स्टेशन पर दो बच्चियों को लेकर एक दम्पती बेचने की फिराक में यहां पहुचा था, लेकिन समय रहते दोनों ने अपनी आपबीती एक महिला को बताने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.
पुलिस ने दम्पती को हिरासत में लेकर पुछताछ की और हरियाण पुलिस को सूचना दी. दोनों बच्चियों को करनाल पुलिस के सपुर्द कर दिया गया है.
मामले में सामने आया कि दोनों बच्चियां एक महीने पहले घर से नाराज होकर अमृतसर चली गई थीं, जहां से यह दम्पती इन्हें बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर एक माह से बेचने की फिराक में घूम रहा था. हरियाणा की करनाल पुलिस इस दम्पती को भी अपने साथ लेकर गई है.
आपको आप बता दें कि आरोपी दंपती पहले भी पंजाब से 3 लड़कियों को लाकर बेच चुका है, जिनके मामले पंजाब में दर्ज हैं. मामले में इससे पीछे बड़े बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sriganganagar news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2016, 15:34 IST