हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बकरियों के शव को एकत्रित कर पशु चिकित्सालय भिजवाया गया.
दरअसल जयपुर से बांदीकुई की ओर जा रही आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही निमाली फाटक के समीप होकर गुजरी तो ट्रेन ने जैसे ही हॉर्न बजाय तो पास के ही खेत में चर रही बकरियां में भगदड़ मच गई और करीब 25 बकरियां रेलवे के ट्रैक पर आ गई जिससे सभी की मौत हो गई. घटना के बाद बकरी मालिकों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे के बाद ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित निकल गई वरना एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय पटवारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. पशु पालक की 25 बकरियों की मौत होने के बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेस के जिला महासचिव शेष अवतार शर्मा ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को भी फोन पर सूचना दी और पीड़ित पशु पालक को मुआवजा दिलाने की मांग रखी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 06, 2019, 13:40 IST