होम /न्यूज /राजस्थान /Dausa News : ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में एक की मौत, घायलों को निकालने में चला 1 घंटे का रेस्क्यू

Dausa News : ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में एक की मौत, घायलों को निकालने में चला 1 घंटे का रेस्क्यू

दौसा जिले के झांपदा थाना क्षेत्र समेल गांव के पास ट्रेलर और कंटेनर में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई.

    रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा
    दौसा.
    दौसा जिले के झांपदा थाना क्षेत्र समेल गांव के पास ट्रेलर और कंटेनर में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ट्रेलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्रेलर परिचालक और कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए 108 की मदद से लालसोट जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. इस हादसे के बाद दोनों ही वाहनों के चालक और खलासी केबिन में बुरी तरह फस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा.

    झांपदा थानाधिकारी रिछपाल सिंह ने बताया कि समेल गांव के पास नेशनल हाईवे पर कंटेनर चालक को नींद की झपकी लगने से सामने से आ रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी. दोनों वाहनों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत होने से दोनों की केबिन पिचक गई. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत करने के बाद करीब 2 घंटे में दोनों वाहनों के चालक परिचालक को बाहर निकाला. जिन्हें 108 की मदद से लालसोट के जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां ट्रेलर चालक उनियारा निवासी बंटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वही परिचालक और कंटेनर चालक का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया .

    उन्होंने बताया कि ट्रेलर चालक के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया. वही सड़क पर खड़े दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से दूर हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया गया.

    Tags: Dausa news, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें