सिकंदरा-बांदीकुई सड़क मार्ग पर बरातियों से भरी दो बसों में हुई टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)
दौसा. राजस्थान के दौसा (Dausa) जिले में बारातियों से भरी दो निजी बसों में भिड़ंत (collided) हो गई, जिसमें बस में सवार 8 बाराती घायल (Injured) हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
सिकंदरा में शादी समारोह से लौट रही थी बारात
घटना जिले के सिकंदरा-बांदीकुई सड़क मार्ग की है, जहां दो बारातियों से भरी बस आपस में टकरा गई है, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार दोनों बस सवार बराती बांदीकुई में एक ही शादी समारोह से लौटकर जयपुर जा रहे थे, इसी दौरान सिकंदरा मल्होत्रा अस्पताल के पास आगे चल रही बारात की बस में पीछे आ रही बारात की बस ने टक्कर मारी दी. जिससे बस में सवार कई बराती घायल हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Dausa news, Rajasthan news