रिपोर्ट-आशीष कुमार शर्मा
दौसा. दौसा की कचरा पॉलिटिक्स ने अब बड़ा रूप ले लिया है और अब यह मामला थाने में पहुंच गया है. 3 दिन पूर्व दौसा नगर परिषद कार्यालय में आयुक्त के कक्ष के बाहर कचरा डालने के मामले में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है और 2 पार्षदों पर राज्य कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा नगर परिषद के आयुक्त विश्वामित्र मीणा के द्वारा दर्ज कराया गया है.
दरअसल दौसा शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी थी. पहले जहां हड़ताल चल रही थी तो सफाई नहीं हुई और उसके बाद जब हड़ताल खत्म हो गई तो भी सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी. जिसके विरोध में निर्दलीय पार्षद शाहनवाज मोहम्मद खफा हो गए. निर्दलीय पार्षद ने नवरात्रा और रमजान का महीना शुरू होने का हवाला देकर और वार्ड में सफाई नहीं होने की बात कहकर एक कचरा गाड़ी के चालक से जबरन कचरा गाड़ी ले ली और ड्राइविंग करते हुए नगर परिषद के कार्यालय में पहुंचे और वहां आयुक्त विश्वामित्र मीणा के कक्ष के बाहर कचरा डाल दिया.
इस दौरान बीजेपी के पार्षद पूरण सैनी के सहयोगी के रूप में मौजूद रहे. जैसे ही नगर परिषद के कार्य कचरा उठाने के लिए नगर परिषद में पहुंचे तो निर्दलीय पार्षद ने कचरा उठाने नहीं दिया. काफी मुश्किलों के बाद आयुक्त के बाहर से कचरा उठा लेकिन अब इस पूरे घटनाक्रम में 3 दिन बाद कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस ने राजकार्य में बाधा की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Dausa news, Rajasthan news
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम