नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए पिछले वर्ष कुल 6437 फार्म भरे गये थे.
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र मीना
दौसा. जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए जिले के विभिन्न केन्द्रों पर 29 अप्रेल 2023 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है. पिछले वर्ष कुल 6437 फार्म भरे गये थे. इस वर्ष परीक्षा आयोजित करवाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है. जिनकी अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई है.
दौसा जिला कलक्टर कमर चौधरी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा को और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग करते हुये, उक्त परीक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने और व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है. जिससे रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ सके.
कुल कितने फॉर्म भरने हैं
जवाहर नवोदय विद्यालय खेडली दौसा की प्राचार्य समता चौबे ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार इस वर्ष आवेदन संख्या में कम से कम 10 प्रतिशत की बढोत्तरी के बाद 7081 फार्म भरे जाने है. जिले के सभी राजकीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से कम से कम 10 फार्म भरवाये जाने के लिए निर्देशित करने का निवेदन किया है. 01 फरवरी 2023 तक कुल 1622 आवेदन फार्म भरे गये.
कहां करें आवेदन
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा अवगत कराया है कि नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जा सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 थी, जिसे बढाकर 08 फरवरी 2023 कर दी गई है. आवेदन करने के लिए 5 दिन शेष रहे हैं जिसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी सख्त नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jawahar navoday vidyalay
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां