रिपोर्ट : आशीष कुमार शर्मा
दौसा. दौसा जिले में एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. युवक का शव पेड़ पर झूलता दिखा तो इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. यह मामला के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के छरेड़ा गांव का है. लाश देखने के बाद लोगों ने तुरंत ही नांगल राजावतान थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई और शव को कब्जे में लेकर दौसा जिला अस्पताल भिजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
फिलहाल नांगल राजावतान थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतक की पहचान दीपक उर्फ दीपू हरिजन (25) के रूप में हुई है. दीपू कुल 3 भाई थे. बड़ा भाई शादीशुदा है और उसका एक छोटा भाई भी है. दीपू अविवाहित था. दीपू के पिता का निधन वहले ही हो चुका है. वही बुजुर्ग मां हैं जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी दीपू हरिजन ही करते थे. वे मजदूरी करके अपना पेट पालते थे.
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है. नांगल राजावतान थाना अधिकारी रविंद्र चौधरी के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लग सके. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पूरा घटनाक्रम आत्महत्या से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है. फिर भी वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे.
दीपू हरिजन के द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अपने बेटे की मौत के बाद उसकी मां भी गमगीन हैं. उन्हें जैसे ही पता चला कि बेटे ने आत्महत्या कर ली है वह सुध-बुध को बैठीं और बेहोश हो गईं.
.
Tags: Crime News, Dausa news, Suicide Case