रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा
दौसा. दौसा जिले की एक तरफ रणथंभौर है तो दूसरी तरफ सरिस्का. ऐसे में यहां आए दिन वन्यजीवों का मूवमेंट देखने को मिलता है. दौसा शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र यहां पैंथर और जरख का दिखाई देना अब सामान्य हो चला है. शनिवार सुबह भी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 से पीलवा को जाने वाली सड़क पर एक खूंखार वन्यजीव दिखाई दिया. जैसे ही वन्य जीव जरख ने बाइक को आता देखा तो वह सड़क पर दौड़ने लगा. एक बार तो बाइक सवार किसान डर गया. लेकिन जब जरख विपरीत दिशा में दौड़ने लगा तो वह भी बाइक को इसके पीछे-पीछे लाया और जरख का वीडियो बनाने लगा.
सरसों के खेत में घुस गया जरख
टोडरमल गुर्जर नामक एक युवक ने करीब आधा किलोमीटर तक इस जरखका बाइक से पीछा किया और वीडियो बनाया. जिसके बाद वह जरख एक सरसों के खेत में घुस गया. बाइक सवार द्वारा बनाए गए जरखके दौड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसको लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि जरख के मूवमेंट से पीलवा और उसके आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी है.
अक्सर देखे जाते हैं जंगली पशु
ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन पूर्व भी जरख ने हमला किया था. वन विभाग के कर्मचारी भी जरख के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए भी पाबंद किया है. पिछले कुछ वर्षों से दौसा जिले में वन्यजीवों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है. दौसा के एक और सवाई माधोपुर का रणथंभौर अभ्यारण है तो दूसरी ओर अलवर का सरिस्का अभ्यारण. वहीं दौसा जिले में अरावली पर्वतमाला है. जहां पैंथर और जरख बड़ी संख्या में मूवमेंट करते हैं और यह कभी कभार आबादी क्षेत्रों में भी आ जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news