रिपोर्ट: पुष्पेंद्र मीणा
दौसा. जिले में आभानेरी में श्री देवनारायण भगवान के 1111 वें जन्मोत्सव पर विशाल मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. यहां राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनू सहित अन्य राज्यों से भी पहलवान पहुंचे. कुश्ती दंगल में जिले के रानीवास और लाड़ल का बास गांव की करीब दर्जनभर लड़कियां कुश्ती दंगल में पहुंची. जहां उन्होंने अपना भी भाग्य कुश्ती में आजमाया. इनमें से कई खिलाड़ियों को तो हार का सामना करना पड़ा. जबकि कई खिलाड़ियों ने जीत भी हासिल की. इस दौरान उन्हें मौजूद लोगों ने इनाम के रूप में पैसे दिए और मुख्य अतिथि बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने भी लड़कियों को इनाम रूप में पैसे वितरण किए.
लड़कियों को कुश्ती खेलना सिखाया शिक्षिका ने
कुश्ती पहलवान लाड़लीबास निवासी नीलम मीणा ने कहा कि वो. पहले कुश्ती खेलना बिल्कुल नहीं जानती थी हम पहले कबड्डी खेलते थे. लेकिन लाड़ली का वास विद्यालय में महिला पीटीआई ललिता थी उन्होंने भी कुश्ती खेली थीं और उन्हीं के द्वारा हमको कुश्ती खेलने का मौका मिला है. शिक्षिका के द्वारा हमारे गांव में लड़कियों को खेलने के लिए आगे बढ़ने का मौका मिला है. हम लड़कियों में से 30 लड़कियां तो स्टेट लेवल खेल चुकी हैं. 50 लड़कियां जिला स्तर पर खेल चुकी हैं और आज मैंने आभानेरी के दंगल में कुश्ती खेली है जिसमें 11 सो रुपए की नाम पर विजय रही हूं.
कुश्ती दंगल में 154 पहलवानों ने लिया भाग
स्थानीय निवासी अमर सिंह ने बताया कि देवनारायण की जयंती के उपलक्ष में आभानेरी की में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल में 154 महिला पहलवान और पुरुष पहलवानों ने भाग लिया और कुश्ती दंगल करीब 8 घंटे तक चला. इन्हें देखने के लिए करीब 40 गांव के महिला पुरुष यहां पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Wrestling