होम /न्यूज /राजस्थान /Crime News: पेड़ पर लटकी मिली लाश, आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कम्प

Crime News: पेड़ पर लटकी मिली लाश, आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कम्प

बैजुपाडा थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि जगमोहन मीणा नामक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया आत् ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा
    दौसा.
    दौसा जिले के बैजूपाडा थाना क्षेत्र के बालाहेडी के जंगलों में एक युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला. जैसे ही पेड़ पर लटका हुआ शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बैजूपाडा और महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

    प्रथम दृष्टया पूरा मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है और मृतक व्यक्ति की पहचान जगमोहन मीणा निवासी बालाहेड़ा के रूप में हुई है. वही मृतक जगमोहन कोठिन चौराहे पर फोटोग्राफी की दुकान करता था और रात के समय उसने बालाहेड़ी के जंगलों में जाकर सुसाइड किया है. हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा, फिलहाल बैजुपाडा पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या मान कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. बैजुपाडा थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि जगमोहन मीणा नामक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है लेकिन पूरे मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी.

    थाना विवाद में उलझी रही पुलिस
    पेड़ पर शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो सबसे पहले बैजूपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन बालाहेड़ी के जंगलों को महुआ थाने में बताकर बैजूपाड़ा पुलिस ने महुआ थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद महुआ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन महुआ थाना पुलिस ने भी अपना क्षेत्र होने से इंकार कर दिया. उसके बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यह पूरी कार्रवाई बैजूपाड़ा थाना पुलिस ने अपने अधीन क्षेत्र में मानते हुए शुरू की.

    Tags: Dausa news, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें