होम /न्यूज /राजस्थान /Dausa: सरसों की खराब फ़सल लेकर कलक्टर ऑफिस पहुंचे किसान, मुआवजे की कर रहे मांग

Dausa: सरसों की खराब फ़सल लेकर कलक्टर ऑफिस पहुंचे किसान, मुआवजे की कर रहे मांग

किसान छोटू राम सैनी ने बताया कि खेती से उपज हुई फसल को बाजार में बेचने से घर का और पशुओं का खर्चा चलता है. लेकिन, इस बा ...अधिक पढ़ें

    पुष्पेंद्र मीना

    दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में पिछले दिनों किसानों पर पाले की मार पड़ी थी. इसके कारण उनके खेतों में बोई गई सरसों की फसल और तारामीरा की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गिरदावरी करवाने के दावे किए गए. लेकिन, किसान इन दावों को सही नहीं मान रहे.

    जिले के कांधौली ग्राम निवासी छोटू राम सैनी ने बताया कि हमारे गांव में पानी की कमी है. सरसों की जो बुआई की गई है जिसमें से 80 से 85 प्रतिशत नुकसान पाले के कारण देखने को मिल रहा है. इसको लेकर किसानों ने कई बार अधिकारियों से मिलकर गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है. ऐसे में अधिकतर किसान केसीसी लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. अगर फसल का मुआवजा नहीं मिला तो किसान केसीसी को कैसे चुका पाएंगे, उनके सामने इसकी बड़ी समस्या है.

    खेती से ही चलता है घर का और पशुओं का खर्च

    किसान छोटू राम सैनी ने बताया कि खेती से उपज हुई फसल को बाजार में बेचने से घर का और पशुओं का खर्चा चलता है. लेकिन, इस बार जो नुकसान हुआ है, इसके कारण कई परेशानियां हुई हैं. इसको लेकर सरकार को और अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.

    किसानों ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे हैं. किसान के खेत में कर्मचारी और अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. गिरदावरी नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं.

    सरसों की फसल लेकर पहुंचे सरकारी दफ्तर

    दौसा जिले के किसान अपने क्षेत्र के अधिकारी कलेक्टर, एसडीएम के पास सरसों की खराब हुई फसल को लेकर पहुंचे थे. वो इसे अधिकारियों कोभी दिखा रहे हैं और उनसे इसका मुआवजा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

    Tags: Compensation, Crop Damage, Dausa news, Mustard, Rajasthan news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें