दौसा. सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डालकर चोरी करने की घटना आपने संभवत: नहीं सुनी होगी, लेकिन राजस्थान के दौसा में जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर ऐसा ही वाकया सामने आया है जब दो से तीन अज्ञात चोरों ने रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट उखाड़ दी. चोरों ने 10 या 20 फिश प्लेट नहीं बल्कि करीब 300 मीटर की रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट उखाड़ दी. पटरी के दोनों तरफ से फिश प्लेट उखाड़ने से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल बीते गुरुवार की रात कोलवा थाना क्षेत्र के कालोता गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर दो युवक फिश प्लेट उखाड़ कर कट्टों में भर रहे थे.
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक किसान ने उन्हें टोका और रेल कर्मचारी समझकर कहा कि आज रात में काम क्यों कर रहे हो. इसके बाद किसान ने जैसे ही टॉर्च जलाई तो देखा कि करीब 300 मीटर के क्षेत्र में फिश प्लेट उखाड़ दी हैं और कट्टो में फिश प्लेट भर ली है. जिसके बाद किसान उन चोरों के पास पहुंचा तो एक चोर मौके से फरार हो और दूसरे चोर को किसान ने पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी. लेकिन ग्रामीण मौके पर पहुंचे उससे पहले दूसरा चोर भी किसान से छुड़ाकर भाग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोलवा थाना पुलिस और आरपीएफ थाना बांदी की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
रात में ही सुधारी गई व्यवस्था
इधर रेलवे ने रात को ही करीब 300 मीटर के क्षेत्र में पुनः फिश प्लेट लगाई और कॉशन देकर रेल यातायात को बहाल किया. पूरे घटनाक्रम के बाद कोलवा थाना पुलिस ने आस-पास के पेट्रोल पंप व अन्य जगहों पर सीसीटीवी खंगाले ताकि अज्ञात चोरों के वाहन या फिर अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी मिल सके. कोलवा थाना अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि बीती रात फिश प्लेट उखाड़ने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 300 मीटर तक फिश प्लेट उखड़ी हुई थी. चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी संभाले जा रहे हैं. दोनों चोर फिलहाल फरार चल रहे हैं. अगर किसान समय रहते सूचना नहीं देते तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था. फिश प्लेट उखड़ने की वजह से अगर ट्रेन वहां से गुजरती तो पलट भी सकती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dausa news, Indian Railway news