होम /न्यूज /राजस्थान /स्कूल जाते छेड़छाड़ हुई तो दौसा में लड़की ने यूं सिखाया सबक

स्कूल जाते छेड़छाड़ हुई तो दौसा में लड़की ने यूं सिखाया सबक

दौसा में लड़की के साथ छेड़छाड़ करना एक युवक को इतना भारी पड़ा गया. लड़की ने सरेराह उसकी चप्पल से धुनाई कर डाली.

    राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को एक युवक को लड़की के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ा गया. लड़की ने सरेराह उसकी चप्पल से धुनाई कर डाली. युवक की पिटाई का यह नजारा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने भी युवक का सबक सीखाने के लिए लड़की से और पीटने को कहा और फिर वहां मौजूद लोगों ने भी उसकी पिटाई कर डाली.

    ये VIDEO भी देखें-  पानी में बंद हुई स्कूल बस, छत पर चढ़कर बच्चों ने बचाई जान

    जानकारी के अनुसार जिस लड़की के साथ यह छेड़छाड़ हुई वह एक स्कूल में पढ़ती है और आरोपी युवक उसके साथ आए दिन रास्ते में छेड़छाड़ करता था. शुक्रवार को जब छात्रा ने उसकी पिटाई शुरू कि तो आसपास के लोगों ने भी उसकी धुनाई कर के पुलिस के हवाले कर दिया.

    ये भी पढ़ें- अलवर में अस्पताल के बाहर मारपीट का VIDEO वायरल

    दौसा की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस के अनुसार यह घटना जिला मुख्यालय पर पूनम टॉकीज के पीछे स्थित रोड की है. यहां स्कूल जाते समय छात्रा से युवक ने छेड़छाड़ की तो लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.
    (रिपोर्ट-आशीष शर्मा)

    Tags: Dausa news, Rajasthan news, Viral video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें