राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को एक युवक को लड़की के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ा गया. लड़की ने सरेराह उसकी चप्पल से धुनाई कर डाली. युवक की पिटाई का यह नजारा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने भी युवक का सबक सीखाने के लिए लड़की से और पीटने को कहा और फिर वहां मौजूद लोगों ने भी उसकी पिटाई कर डाली.
ये VIDEO भी देखें- पानी में बंद हुई स्कूल बस, छत पर चढ़कर बच्चों ने बचाई जान
जानकारी के अनुसार जिस लड़की के साथ यह छेड़छाड़ हुई वह एक स्कूल में पढ़ती है और आरोपी युवक उसके साथ आए दिन रास्ते में छेड़छाड़ करता था. शुक्रवार को जब छात्रा ने उसकी पिटाई शुरू कि तो आसपास के लोगों ने भी उसकी धुनाई कर के पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- अलवर में अस्पताल के बाहर मारपीट का VIDEO वायरल
दौसा की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस के अनुसार यह घटना जिला मुख्यालय पर पूनम टॉकीज के पीछे स्थित रोड की है. यहां स्कूल जाते समय छात्रा से युवक ने छेड़छाड़ की तो लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.
(रिपोर्ट-आशीष शर्मा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news, Viral video