हेल्थ केयर व फर्टिलाइजर से जुड़ी कंपनियां लेंगी युवाओं का साक्षात्कार
पुष्पेंद्र मीणा/दौसा. जिला मुख्यालय पर रोजगार कार्यालय की ओर से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने के उद्देश्य से आगामी 8 दिसंबर (गुरुवार) को रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाल शिविर शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. संबंधित शिक्षित बेरोजगार यहां जरूरी दस्तावेजों के साथ आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद युवाओं के डायरेक्ट इंटरव्यू किए जाएंगे, जिनमें योग्य अभ्यर्थियों को हाथों—हाथ जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे.
दौसा के जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए होने वाले एक दिवसीय शिविर में जयपुर की दो निजी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें एक हेल्थ केयर से जुड़ी कंपनी है. वहीं दूसरी कंपनी फर्टिलाइजर से संबंधित है. शर्मा ने बताया कि पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जयपुर एवं नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जयपुर की ओर से फील्ड ट्रेनी के पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे. साक्षात्कार में चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के साथ सम्मानजनक मानदेय भी कंपनियां देंगी.
इंटरव्यू के लिए ये है योग्यता का पैमाना
जिला रोजगार अधिकारी ने बतायाकि पुखराज हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण योग्यता का होना आवश्यक है एवं आयु सीमा 18 से 27 वर्ष वर्ष होनी चाहिए एवं नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जयपुर के लिए कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य और 18 से 35 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए.
शिविर में ये दस्तावेज लाने होंगे
जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को योग्यता के अनुसाार शैक्षणिक दस्तावेज जिनमें जन्मतिथि अंकित हो, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित चार पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे. शिविर में रजिस्ट्रेशन के बाद युवाओं के इंटरव्यू कराए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news
चुकंदर खाने के बाद फेकें नहीं छिलके, कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में तैयार होंगे कई लजीज पकवान
अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
लॉ की पढ़ाई की, वकालत में नहीं लगा मन, TJMM में रणबीर कपूर संग कर रहे कॉमेडी, जानें कौन हैं ये UPSC एस्पिरेंट्स