Advertisement

Dausa News: जिले में 7 जनवरी को कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Reported by:
Last Updated:

Dausa School News: राजस्थान के दौसा में जिला कलेक्टर ने 7 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है.

दौसा में 7 जनवरी को कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर ने दिया आदेशकक्षा 1 से 8 तक का बड़ा अवकाश 
दौसा:- राजस्थान के दौसा में जिला कलेक्टर ने 7 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर विद्यार्थियों के ठंड से बचाव व इनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है. आपको बता दें, कि जिले में शीतलहर के साथ ही सर्दी का सितम भी जारी है. यहां पिछले कई दिनों से लगातार घना कोहरा छाया हुआ है, बच्चे से लेकर बूढ़े लोगों तक सब ठंड से ठिठुर रहे हैं.

कलेक्टर ने 1 दिन का अवकाश और बढ़ाया 
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने आदेश जारी कर बताया है, कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया है. आपको बता दें, कि दिनांक 07.01.2025 को यह अवकाश घोषित किया गया है. विद्यार्थियों के ठंड से बचाव व उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. तो वहीं दूसरी ओर इस दौरान विद्यालय में आने वाले शिक्षक अपने नियमित समय पर विद्यालय में पहुंचेंगे, और इस दौरान कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय के दौरान कक्षा चलाता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को दोपहर तक छाया रहा कोहरा
आपको बता दें, कि जिलेभर में रविवार देर रात को घना कोहरा छा गया, जिसका असर सोमवार दोपहर 1 बजे तक बना रहा. इस दौरान विजिबिलिटी भी बेहद कम रही. वहीं सर्दी के बीच तापमान में भी गिरावट का दौर लगातार जारी है. सोमवार सुबह का न्यूनतम तामपान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रविवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे में 24 घंटे में ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
homerajasthan
दौसा में 7 जनवरी को कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर ने दिया आदेश
और पढ़ें