दौसा जिला रोजगार कार्यालय पर 8 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला
पुष्पेंद्र मीना
दौसा. जिला रोजगार कार्यालय दौसा के द्वारा 8 फरवरी 2023 को प्रातः 11.00 बजे से जिला रोजगार कार्यालय दौसा के परिसर में एक-दिवसीय प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.
जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में निजि पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड,जयपुर एवं नवभारत फर्टीलाइजर्स लिमिटेड,जयपुर तथा स्काईचिप वेंनचर प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर के द्वारा फील्ड ट्रेनी पद के लिये युवाओं को चयनित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि निजी कम्पनी पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के कम से कम 12वीं उत्तीण योग्यता का होना आवश्यक है एवं आयु सीमा 18 से 27 वर्ष वर्ष होनी चाहिए. वहीं नवभारत फर्टीलाइजर्स और स्काईचिप वेंनचर के लिये कम से कम 12वी उत्तीर्ण एवं 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा सीमा होनी चाहिए.
मूल प्रमाण पत्र लाना होगा साथ :
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया इच्छुक युवा जो इन कम्पनियों में कार्य करने के इच्छुक हैं. वे अपनी योग्यता, जन्मतिथि और निवास से सम्बन्धित मूल प्रमाणपत्र के साथ उनकी प्रतिलिपियां, आधार कार्ड और 3-4 फोटो के साथ शिविर में पहुंचकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं. आने जाने का कोई भत्ता नहीं मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news in hindi