होम /न्यूज /राजस्थान /Delhi-Mumbai Express-Way: देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे पर कोई टोल प्लाजा नहीं! पर टैक्स तो लगेगा, देखें कैसे

Delhi-Mumbai Express-Way: देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे पर कोई टोल प्लाजा नहीं! पर टैक्स तो लगेगा, देखें कैसे

Dausa News : इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ी दौड़ाना आसान हो सके इसलिए एक्सप्रेस-वे के उतार और चढ़ाव पर ही आपको टोल प्लाजा मिल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा

दौसा. आगामी 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए दौसा आ रहे हैं. हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के प्रथम फेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इस एक्सप्रेस-वे की अनेक खासियतें हैं. यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि इस पूरे रास्ते पर बार बार टोल चुकाने का झंझट नहीं होगा. जी हां, इस एक्सप्रेस-वे पर आपको जगह जगह टोल प्लाजा (Toll Tax Plaza) नहीं मिलेंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकेंगे!

दरअसल यह एक्सप्रेसवे टोल मुक्त नहीं है. एक्सप्रेस वे का उपयोग करने पर आपको टोल टैक्स देना पड़ेगा. लेकिन चाहे 50 किलोमीटर का सफर तय करें या फिर एक हजार किलोमीटर का आपको केवल दो ही टोल प्लाजा मिलेंगे. यानी जिस जगह से आप एक्सप्रेस वे पर आएंगे, वहां एक्सप्रेस वे पर चढ़ने से पहले ही इंटरचेंज पर टोल प्लाजा मिलेगा और फास्टैग से टोल वसूला जाएगा. इसके बाद जब आप इस एक्सप्रेस वे का उपयोग करके वापस अपने क्षेत्र में उतरेंगे तब वहां फिर एक टोल प्लाजा मिलेगा. इस टोल प्लाजा पर आप जितने किलोमीटर चले हो उसके हिसाब से टोल टैक्स फास्टैग के ज़रिये लिया जाएगा.

गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस वे के पहले फेज में सोहना दौसा खंड का लोकार्पण करने पीएम मोदी चर्चित मीणा हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं. न्यूज़18 ने आपको पहले ही बताया था कि किस तरह मीणा हाईकोर्ट भवन पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. यहां अतिरिक्त हैलीपेड के साथ ही भव्य मंच, पंडाल और पार्किंग व्यवस्था करवाई जा रही है. यह वही ऐतिहासिक भवन है, जहां भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समय राहुल गांधी भी पहुंचे थे. अब यहां से इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एवं अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

Tags: Dausa news, Delhi-Mumbai Expressway

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें