होम /न्यूज /राजस्थान /Dausa News: मीणा हाईकोर्ट आएंगे PM मोदी, हेलीपैड व डोम का काम तेज, पर क्यों चुनी गई यह अनोखी जगह?

Dausa News: मीणा हाईकोर्ट आएंगे PM मोदी, हेलीपैड व डोम का काम तेज, पर क्यों चुनी गई यह अनोखी जगह?

पीएम नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन दौसा के मीणा हाईकोर्ट से करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन दौसा के मीणा हाईकोर्ट से करेंगे.

PM Modi in Dausa : पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर बारिश के लिहाज से पंडाल और वाटरप्रूफ डोम बनवाया जा रहा है. मीणा हाईकोर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : पुष्पेंद्र मीना

दौसा. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जहां एक रात ठहरे थे, जिले के उसी प्रसिद्ध मीणा हाईकोर्ट में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. पीएम मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री (Ashok Gahlot), हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित अनेक केंद्रीय मंत्री और आला नेताओं के भी यहां पहुंचने का कार्यक्रम है. मीणा हाईकोर्ट में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने नेशनल हाईवे (National Highway) प्राधिकरण के अधिकारी यहां पहुंच चुके हैं. अब दो बातें आपके जेहन में कौंधेंगी कि पीएम यहां क्यों आ रहे हैं और यह मीणा हाईकोर्ट क्या है!

दरअसल मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Express-Way) के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करने यहां पहुंच रहे हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी. पहले यह कार्यक्रम 4 फरवरी को होना था. अब दौसा जिले के नांगल राजावतान में आयोजन एक हफ्ते बाद होगा. इसके लिए यहां व्यापक तैयारियां चल रही हैं.

आखिर क्या है यह मीणा हाईकोर्ट?

दौसा जिले में एक जगह है नांगल प्यारीवास. इसकी पहचान मीणा हाईकोर्ट के रूप में है. लेकिन यह देश की न्यायप्रणाली वाला हाईकोर्ट नहीं है. यहां वकील और जज काले कोट में नहीं, देसी अंदाज में चिलम फूंकते नजर आते हैं और परिवार के बुजुर्ग यहां समाज की मान्यताओं के हिसाब से फैसले लेते हैं.

इस हाईकोर्ट भवन के मुख्य द्वार पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और उनकी पत्नी गोलमा देवी की फोटो लगी है. मीणा समाज में इस जगह का बड़ा सम्मान है. यहां पीएम मोदी व कई मंत्रियों की मौजूदगी में एक्सप्रस वे के लोकार्पण का कार्यक्रम होने वाला है.

दिल्ली-जयपुर अब 2 घंटे में

दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस-वे दौसा जिले से भी गुजरेगा. दावा किया जा रहा है कि इस रास्ते की बदौलत अब जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा का समय सिर्फ दो घंटे का रह जाएगा. इससे जुड़े और दिलचस्प फैक्ट्स भी जानिए.

— दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1380 किलोमीटर है.
— 276 किलोमीटर पहले चरण के तहत खोला जाएगा.
— 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर वाहनों से 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जाएगा.
— एक्सप्रेस-वे पर वाहन को बिना रोके फास्टैग के जरिए टोल लिया जाएगा.
— इस एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम के सोहना, नूंह, मेवात, अलवर और दौसा शहर जुड़ेंगे.
— अब दौसा तक करीब साढ़े 3 घंटे और जयपुर तक 5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

Tags: Dausa news, Delhi-Mumbai Expressway, PM Narendra Modi News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें