आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा
दौसा. दौसा में बदमाश बेखौफ हैं. वे रोडवेज बसों को भी निशाना बना रहे हैं. 5 फरवरी को भी सलेमपुर थाना क्षेत्र में कुछ कार सवार बदमाशों ने एक राजस्थान रोडवेज की बस पर पथराव कर दिया और बस के शीशे तोड़ दिए. इतना ही नहीं आरोपियों ने बस के चालक के साथ भी मारपीट कर दी. घटना के बाद चार बदमाश मौके से फरार हो गए.
इधर, पीड़ित बस चालक बस को लेकर सलेमपुर थाने में पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद सलेमपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353 वह 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी. इसके बाद सलेमपुर थाना पुलिस की टीम ने एसएचओ अजीत सिंह के नेतृत्व में दबिश देते हुए आरोपी वेदराम पुत्र कमल सिंह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी नाहिड़ाथाना सलेमपुर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं.जिनकी भी सलेमपुर थाना पुलिस तलाश कर रही है.
सलेमपुर एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस के शीशे तोड़ने और ड्राइवर के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपी वेदराम उर्फ वेदु को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
बदमाश के पास से लठ भी बरामद
पुलिस ने आरोपी वेद राम के कब्जे से घटना के दौरान काम भी लिया गया लठ भी बरामद किया है, इतना ही नहीं घटना में काम में ली गई कार के नंबर भी नहीं लिखा रखे थे और कार के नंबर प्लेट की जगह गुर्जर लिख रखा था. ऐसे में आरोपी द्वारा नंबर प्लेट की जगह जाति लिखवा कर कानून को ठेंगा दिखाता था. ऐसा नहीं है कि रोडवेज बस पर पथराव की यह दौसा में पहली घटना है इससे पहले भी दौसा में अनेक जगह रोडवेज की बसों में इसी तरह पथराव होने की घटनाएं सामने आ चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news