दौसा का प्राथमिक विद्यालय.
रिपोर्ट : पुष्पेंद्र मीणा
दौसा. सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाकर सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने का प्रयास किया जा रहा है. अबकी बार तो सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म भी सरकार की ओर से वितरण की गई थी. लेकिन विद्यालय में जब शिक्षक नहीं हो तो योजनाओं का क्या करें. ऐसे विद्यालयों में बच्चोंकी पढ़ाई तक ठीक से नहीं हो पाती हैं.
इस विद्यालय में नहीं शिक्षक
जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घूमना में पिछले वर्षों से यहां शिक्षकों का अभाव देखने को मिल रहा है. सरपंच विपिन मीणा ने बताया किविद्यालय में शिक्षक नहीं है. जिसे लेकर गांव के लोग भी प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से मिलकर विद्यालय में शिक्षक लगाने की भी मांग कर रहे हैं. जिसके बावजूद भी यहां शिक्षक नहीं लगाएजा रहे. शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकरसिकराय विधायक और महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री ममता भूपेश को भी विद्यालय के द्वारा पत्र लिखा गया है.
विद्यालय में यह पद स्वीकृत फिर भी पद खाली
घूमना सरपंच विपिन मीणा बताया गया है कि विद्यालय में कुल 19 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 10 पद रिक्त चल रहे हैं. जिसमें प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, व्याख्याता भूगोल, व्याख्याता गणित, विशिष्ट अध्यापक संस्कृत, अध्यापक सामाजिक विज्ञान, अध्यापक अंग्रेजी, अध्यापक के 2 पद और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद वर्तमान में रिक्त चल रहे हैं.जिसके चलते हैं विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है.
विद्यालय में लगे शिक्षक तो पढ़ाई हो ठीक से
विद्यालय के छात्रा खुशी मीना ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते हमारे अध्ययन में कठिनाई हो रही है, कई बार हमारे विद्यालय में शिक्षक लगाने की भी मांग की है, लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा है. विद्यालय में अगर शिक्षक लगा दिए जाए तो हमारी पढ़ाई भी ठीक से हो पाए और हम अच्छे अंक लाकर भी पास हो सकते हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग की है.
साथ में संचालित हो रही है कई कक्षा
कार्यवाहक प्रधानाचार्य गणपत लाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय में एक साथ में कक्षा 1 और 2 औरकक्षा 3,4,5 का संचालन एक साथ में बिठाकर किया जा रहा है. वही एलडीसी और विद्यालय में लगे विद्यार्थी मित्र और अन्य को भी कक्षाओं का संचालन के लिए दे रखा है. उनके द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई करवाई जा रही है. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती है, लेकिन सुविधा के अनुसार कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news