होम /न्यूज /राजस्थान /Job Alert : दौसा कोर्ट में इतने पदों पर होगी भर्ती, ये कर सकते हैं आवेदन

Job Alert : दौसा कोर्ट में इतने पदों पर होगी भर्ती, ये कर सकते हैं आवेदन

दौसा जिला सैशन न्यायालय

दौसा जिला सैशन न्यायालय

जिला एवं सेंशन न्यायाधीश दौसा ने बताया कि न्याय विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी इनके उपलब्ध न होने की स्थिति में राज्य सर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पुष्पेंद्र मीणा


दौसा.
वर्तमान में हिन्दी आशुलिपिकों के कुल 10 पद ग्रेड- पे के 06 पद और आशुलिपिक ग्रेड पे के हिन्दी के 04 पद और लिपिक ग्रेड द्वितीय 34 पद और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल 74 पद रिक्त हैं.इन रिक्त पदों पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देशानुसार न्याय विभाग, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पुर्ननियुक्ति द्वारा और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कार्मिकों को डेप्यूडेशन पर सेवा दी जायेगी.

कौन कर सकता है आवेदन

जिला एवं सेंशन न्यायाधीश दौसा ने बताया कि न्याय विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी इनके उपलब्ध न होने की स्थिति में राज्य सरकार के अन्य विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारीगण की पुर्ननियुक्ति द्वारा, राज्य सरकार के अन्य विभागों के कार्मिकों के डेप्यूडेशन द्वारा रिक्त पदों पर सेवाएं लिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. उक्त पदों पर सेवाओं के फलस्वरूप पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा पुर्ननियुक्ति हेतु निर्धारित नियमों, विनियमों के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार देय होगा. कर्मचारी का चयन वर्णित प्राथमिकता के क्रम में किया जावेगा.

ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी होंगे पात्र
पुर्ननियुक्ति हेतु ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी पात्र होंगे, जिन्होंने 65 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो और वे रिक्त पदों से सम्बन्धित कैडर से सेवानिवृत्त हुये हों. ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी जिन्हें सेवा से अनियार्य रूप से सेवानिवृत्त किया गया था या जिन्हे किसी अन्य रीति से दण्डित किया गया था के संबंध में समेकित पारिश्रमिक पर पुर्ननियुक्त के लिए विचार नहीं किया जायेगा. उक्त सेवाएं दौसा न्यायक्षेत्र में स्थित न्यायालयों में रिक्त पदों हेतु ली जाएगी.

इन दस्तावेजों की आवश्यकता

इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी जिसके साथ सेवानिवृत्त आदेश, अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र औरपी.पी. ओ. की स्वप्रमाणित प्रतियां औरनिर्धारित प्रारूप में विभागध्यक्ष द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा. डेपुटेशन पर आने वाले कर्मचारी अपने विभाग के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे.

9 फरवरी तक करें आवेदन
सेवाएं राज्य सरकार औरमाननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश, निर्देशों के अध्यधीन प्रभावी रहेगे.उपरोक्त वर्णित सेवाओं देने हेतु इच्छुक कर्मचारी 09 फरवरी 2023 तक शाम5 बजे तक कार्य दिवसों में कार्यालय में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा.

Tags: Dausa news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें