होम /न्यूज /राजस्थान /Dausa News: कोटा-लालसोट हाईवे पर हादसा, 1 घंटे में निकाला गया केबिन में फंसे ड्राइवर

Dausa News: कोटा-लालसोट हाईवे पर हादसा, 1 घंटे में निकाला गया केबिन में फंसे ड्राइवर

X
मोरेल

मोरेल पुलिया के समीप पिकअप ट्रक में हुई टक्कर

Dausa News: मंडावरी थानाधिकारी रामपाल मीना ने बताया किसवाई माधोपुर की ओर से लालसोट की ओर आ रही सब्जी से भरी पिकअप को मो ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा

    दौसा. दौसा जिले में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर मंडावरी थाना इलाके मोरेल पुलिया पर ट्रक व पिकअप में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची मंडावरी थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया.

    मंडावरी थानाधिकारी रामपाल मीना ने बताया किसवाई माधोपुर की ओर से लालसोट की ओर आ रही सब्जी से भरी पिकअप को मोरेल पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पिकअप का केबिन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया.

    सूचना पर पहुंची मंडावरी थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पिकअप चालक औरपरिचालक और ट्रक चालक को निकालकर 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पिकअप चालक 27 वर्षीय सतीश शर्मा पुत्र रुडमल शर्मा गठवाड़ी को मृत घोषित कर दिया. वही ट्रक के परिचालक और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जयपुर के लिए रेफर कर दिया.

    घायलों के नाम नदीम पुत्र मजीद निवासी फरीदपुर, बरेली और युसूफ पुत्र इसराइल निवासी नूंह मेवात है. घायलों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने मृतक पिकअप चालक केशव का लालसोट अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

    पिकअप चालक की मौत होने के बाद उसके परिजनों का अस्पताल में ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इधर हादसे के बाद हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहन पड़े होने के कारण लंबा जाम लग गया. जिसके बाद मंडावरी पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से दूर हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया.

    Tags: Dausa news, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें