होम /न्यूज /राजस्थान /Dausa News : बस स्टैंड बना अखाड़ा, रोडवेज कर्मियों और छात्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे

Dausa News : बस स्टैंड बना अखाड़ा, रोडवेज कर्मियों और छात्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे

 कोतवाली पुलिस का कहना है कि बस स्टैंड पर मारपीट की सूचना पर मौके पर गए थे. वहां दोनों पक्षों से समझाइश करके स्थिति को ...अधिक पढ़ें

रिपोर्टः आशीष कुमार शर्मा
दौसा.दौसा के गांधी तिराहा स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर जमकर बवाल हुआ. दरअसल बड़ी संख्या में समान पात्रता परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी अलवर जा रहे थे. शनिवार शाम के समय बस स्टैंड पर भारी भीड़ थी जैसे ही दौसा डिपो की एक रोडवेज बस जयपुर से करौली जाने के लिए बस स्टैंड पर आकर रुकी, तो इस बस में परीक्षार्थी सवार होने लगे जिस पर परिचालक राजेश मीणा ने बस अलवर नहीं जाने की बात कहकर छात्रों को गाड़ी में चढ़ने से रोक दिया. फिर क्या था परिचालक और छात्रों के बीच मारपीट हो गई.

इसके बाद रोडवेज कर्मियों ने एक युवक को पकड़कर रोडवेज बस स्टैंड के एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान कमरे के अंदर भी दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. वही बाहर खड़े अन्य छात्रों ने बस स्टैंड के कमरे के गेट तोड़ दिए और साथी युवक को छुड़वा लिया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने रोडवेज के चालक बनवारी लाल मीणा और परिचालक राजेश मीणा के साथ मारपीट भी की. इस दौरान काफी देर तक रोडवेज कर्मचारियों और युवकों के बीच मारपीट होती रही. इस घटनाक्रम में टिकट मशीन भी टूट गई.

घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे स्थिति को कंट्रोल में किया. बस स्टैंड पर छात्रों की भारी भीड़ होने के कारण पुलिस ने भी समझाइश करके ही मामला शांत कराने की कोशिश की. हालांकि इस संबंध में कोतवाली थाने में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. वहीं बस स्टैंड पर बवाल मचाने के बाद छात्र भी मौके से फरार हो गए. कोतवाली पुलिस का कहना है कि बस स्टैंड पर मारपीट की सूचना पर मौके पर गए थे. वहां दोनों पक्षों से समझाइश करके स्थिति को कंट्रोल में किया. किसी भी पक्ष की ओर से लिखित में शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

Tags: Dausa news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें