जिले में पुलिस-प्रशासन (Police administration) जिस युवती को बोरवेल (Borewell) में गिरे होने की संभावना के चलते 8 घंटे तक खुदाई कर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाता रहा वो युवती दरअसल बोरवेल में थी ही नहीं. वह युवती देर शाम राजधानी जयपुर (Jaipur) में अपने परिचित के साथ मिल गई. परिजनों और पुलिस-प्रशासन को गुमराह (Astray) करने के लिए उसने बोरवेल के पास अपने कपड़े और सुसाइड नोट (Suicide note) छोड़ दिया था. युवती घर से क्यों गई और किसके साथ गई पुलिस अब उसकी तफ्तीश में जुटी है.
से शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे खबर आई थी कि गांव की एक नाबालिग युवती खुले बोरवेल में गिर गई है. सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां
के पास युवती के कपड़े और एक सुसाइड नोट मिला था. पुलिस प्रशासन ने युवती द्वारा आत्मदाह करने की संभावना को देखते हुए उसकी बोरवेल में तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने बोरवेल के पास गड्ढा खोदना शुरू किया. प्रशासन ने करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल के पास मशीनों से 40 फीट गहरा गड्ढा खुदवा लिया और युवती तलाश करती रही. इसी बीच रात करीब साढ़े आठ बजे युवती के जयपुर में मिल जाने की सूचना मिली तो पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया गया.
फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लग सके और युवती घर से क्यों गई थी और किसके साथ गई थी. प्रथम दृष्टया माना रहा है कि युवती ने घरवालों और पुलिस प्रशासन को गुमराह करने के लिए कपड़े बोरवेल के पास ही डाल दिए और दूसरे कपड़े पहन कर जयपुर चली गई. इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिख दिया ताकि पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ परिजन भी बोरवेल में गिरने की बात को सही मानकर उसमें उलझते रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2019, 11:08 IST