रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा
दौसा. राजस्थान की दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम लूट कर फरार हो रहे आरोपियों को दबोचा है. इसके साथ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम मशीन भी बरामद की है. एटीएम मशीन में करीब 7 लाख रुपए होने का अनुमान है.
दरअसल बीती रात जयपुर जिले के बगरू इलाके से तीन बदमाश एटीएम लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में जयपुर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. इस बीच दौसा की सिकंदरा थाना पुलिस सिकंदरा चौराहे पर नाकेबंदी कर रही थी, तभी एक पिकअप तेज गति से दौसा से सिकंदरा की तरफ आती हुई नजर आई. जब पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पिकअप को रुकवाया, तो पिकअप पर फर्जी नंबर प्लेट लगे होने की जानकारी हुई. साथ ही पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें रजाईयों के अंदर एटीएम मशीन थी. पुलिस ने एटीएम बूथ को अपने कब्जे में ले लिया.साथ ही पुलिस ने एटीएम लूट के दौरान उपयोग में लिए गए औजार भी बरामद किए हैं.
पिकअप से एटीएम मशीन के साथ शराब भी बरामद
पुलिस को आरोपियों की पिकअप से 5 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में लोकेंद्र सिंह निवासी खड़कपुर जिला अलवर, गणेश चौधरी निवासी चोरु जिला जयपुर ग्रामीण और हितेश सैनी निवासी बघ का बास जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूर्व में अलवर जिले के मौजपुर और बनोखर, तो दौसा जिले के बालाहेड़ी में एटीएम लूट करने की वारदातों को कबूला है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बनोखर में एटीएम लूट से उन्हें साढ़े 4 लाख रुपए मिले थे. वहीं, बालाहेड़ी एटीएम लूट में केवल 40 हजार रुपए मिले थे. साथ ही मौजपुर एटीएम लूट में आरोपियों को 11 हजार की नकदी मिली थी.
दौसा पुलिस ने कही ये बात
दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्त में आए तीनों शातिर बदमाश हैं. आरोपी गणेश चौधरी के खिलाफ पूर्व में वाहन समेत अन्य चोरी के 20 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, लोकेंद्र सिंह राजपूत पर भी 22 मुकदमे दर्ज हैं. वह अलवर के रैणी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य मामलों को खुलासा होने के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ATM machine, Dausa news, Dausa Police, Rajasthan news