रिपोर्ट : पुष्पेंद्र मीणा
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग व तोते का साथ खाना खाने का वीडियो आजकल काफी सुर्खियां बटोर रहा है. क्षेत्र के लोग इस वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर कर रहे हैं और बुजुर्ग व तोते की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में बुजुर्ग व तोता एक ही थाली में बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर न्यूज़ 18 ने तोते के साथ बैठकर खाना खाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति से बात भी की.
जिले के सिकराय ब्लॉक की ग्राम पंचायत हींगवा में रहने वाले 65 वर्षीय कन्नूराम मीणा ने बताया कि सुबह उनके खाना खाने का इंतजार एक तोता रोजाना करता है. कन्नूराम ने बताया कि यह तोता घर के आसपास लगे पेड़ों में बैठा रहता है. जब वह खाने की थाली लेकर बैठते हैं तो यह उनके पास आ जाता है और अपने आप ही थाली के किनारे पर बैठकर खाना खाने लग जाता है. खाना खाने के बाद तोता वापस उड़ जाता है. ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है.
कन्नूराम मीणा के शिक्षक भतीजे राजेश मीणा बताते हैं, ‘शुरुआत में तो सबने इसे सामान्य तौर पर ही लिया. लेकिन, इस तोते के रोजाना आने पर वीडियो बनाया. चाचा कन्नूराम जब खाना खाने बैठते हैं तो यह आकर उनके साथ बैठ जाता है और खाना खाने लगता है. यह पालतू तोता नहीं है. घर के अन्य परिजनों के पास यह तोता नहीं आता. कन्नूराम के अलावा अन्य लोगों को देखकर यह तोता उड़ जाता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Viral video
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर
एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी