होम /न्यूज /राजस्थान /Dausa News: कुएं में गिरी महिला, 5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बाहर निकाला जा सका शव

Dausa News: कुएं में गिरी महिला, 5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बाहर निकाला जा सका शव

X
महिला

महिला को कुंए से निकालने का प्रयास करते लोग

सिविल डिफेंस की टीम कुएं में उतरी और दलदल से महिला को बाहर निकाला और उसे रस्सियों से बांधकर ऊपर लाया गया. लेकिन तब तक उ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा

दौसा. जिले के खानवास गांव में एक महिला का पांव फिसलने से वह कुएं में गिर गई. सूचना पर कुएं के पास लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई. करीब पांच घंटे तक महिला को कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. महिला को जब तक बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई थी.

दरअसल, खानवास गांव की रहने वाली 60 वर्षीय लछमा देवी मीणा नामक महिला अपने खेतों की तरफ गई थी. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह कुएं में गिर गई. सुबह जैसे ही महिला की तलाश की गई तो संभावना नजर आई की महिला का पांव फिसला है और वह कुएं में गिर गई है.

कुएं में झांकने पर महिला के कपड़े आदि दिखाई दिए तो ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए. कुएं में पानी और दलदल था, जिसके कारण महिला कीचड़ में फंसी हुई थी. इसके बाद लवाण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दौसा से सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया.

पहले कुंए से पानी बाहर निकाला
कुएं में पानी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी हुई तो नलकूप लगाकर कुएं से पानी बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई. कई घंटे तक मोटर के माध्यम से कुंए से पानी बाहर निकाला गया. जब कुंए से पानी बाहर निकल गया तो महिला दलदल में फंसी हुई दिखाई दी. इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम कुएं में उतरी और दलदल से महिला को बाहर निकाला. उसे रस्सियों से बांधकर ऊपर लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लवाण थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Tags: Dausa news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें