पीड़िता का धौलपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान में रेप और गैंगरेप (Rape and gang rape) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में स्थित धौलपुर (Dholpur) जिले में 15 साल की एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. लेकिन इस बीच ग्रामीणों और परिजनों को इसकी भनक लग गई लिहाजा वे दौड़कर वहां पहुंच गए. लोगों को अपनी तरफ आता देखकर दो आरोपी तो फरार हो गए. लेकिन तीसरा ग्रामीणों और पीड़िता के परिजनों के हाथ लग गया. उन्होंने उस आरोपी को वहीं मौके पर पकड़कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं वारदात के दौरान पीड़िता भी बेहोश हो गई.
महिला थानाप्रभारी मंजू फौजदार ने बताया की वारदात धौलपुर सदर थाना इलाके के एक गांव में शनिवार शाम को हुई. वहां 15 वर्षीय नाबालिग अपनी मां के साथ शौच के लिए खेत पर गई थी. शौच के बाद उसकी मां खेत से घर के लिए लौट गई. जबकि नाबालिग खेत में अकेली रह गई. लड़की को खेत में अकेला देख गांव के तीन युवक मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. वारदात के दौरान नाबालिग चिल्लाते हुए मौके पर ही बेहोश हो गई.
ग्रामीणों को देखकर आरोपी पीड़िता को छोड़कर भाग छूटे
इसी दौरान ग्रामीणों और परिजनों को किसी तरह से इसका पता चल गया. इस पर वे भागकर मौके पर पहुंचे. उनको देखकर तीनों युवक पीड़िता को वहीं छोड़कर भाग छूटे. दो आरोपी तो वहां से भागने में सफल हो गए लेकिन तीसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे वहीं पर पटक-पटककर मारा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.
आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
घटना के बाद परिजन नाबालिग को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पीड़िता का इलाज किया जा रहा है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर 3 युवकों के खिलाफ गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जाचं सीओ सिटी सुरेश सांखला को सौंपी गई है. वे पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. मारपीट के शिकार हुए आरोपी युवक का भी जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है. पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Dholpur news, Rajasthan news, Rape Case
आईपीएल मे टूटेगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड! 5 गेंदबाजों में होगी जंग, एक बॉलर की स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर