दयाशंकर शर्मा
धौलपुर. अगर आपसे पूछा जाये कि कॉफी पीना पसंद करेंगे या चाय. राजस्थान के धौलपुर में चाय के शाैकीनाें के लिए अलग-अलग तरह की चाय है. वहीं, कॉफी पीने वालाें के लिए भी तमाम ऑप्शन हैं. धौलपुर शहर के गुलाब बाग चौराहे के पास पैलेस के सामने ‘चाय सुट्टा बार’ संचालित किया जा रहा है. यहां हर उम्र के लोगों का जमावड़ा देखा जा रहा है. यहां चाय और कॉफी का मेन्यू कार्ड पढ़ेंगे तो सिर चकरा जाएगा. इसकी वजह है कि यहां शराब की ब्रांड की तरह यहां कॉफी और चाय के अलग-अलग नाम हैं.
धौलपुर में युवाओं के मस्ती का नया ठिकाना ‘चाय सुट्टा बार’ हो गया है. यहां आने वाले युवा लाइट म्यूजिक के बीच चाय की चुस्कियां लेते हैं, और अपने दोस्तों के साथ करियर और नौकरी के लिए गुफ्तगू करते हैं. यहां औसतन 15 से 20 मिनट रुकने के बाद चाय-कॉफी के शौकीन अपने रास्ते चले जाते हैं. संचालक जय ने बताया कि हमारे यहां नौ तरह की चाय उपलब्ध है. सबसे अधिक चाकलेट फ्लेवर की चाय की बिक्री होती है. हम चाय की गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हैं.
चाय सुट्टा बार चैबीसों घंटे खुला रहता है. यहां दोपहर और शाम को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. इस दौरान स्कूल और कालेज के विद्यार्थी के अलावा कोचिंग में तैयारी करने वाले युवा भी यहां आते हैं. वहीं, शाम के लगभग पांच बजे के बाद ग्राहकों का आना शुरू होता है. चाय सुट्टा बार में युवाओं के बैठने के लिए टेबल, कुर्सी और मेज के अलावा स्टूल भी हैं जिस पर बैठकर सभी चाय की चुस्की लेते हैं.
‘चाय सुट्टा बार’ में तरह-तरह की चाय
अदरक चाय- 15, 30 रुपये
चॉकलेट चाय- 15, 30 रुपये
रोज चाय- 15, 30 रुपये
इलायची चाय- 20, 40 रुपये
पान चाय- 20, 40 रुपये
केसर चाय- 25, 50 रुपये
तुलसी चाय- 25, 50 रुपये
मसाला चाय- 25, 50 रुपये
लेमन चाय- 25, 50 रुपये
कोल्ड कॉफी की रेट
प्लेन कोल्ड कॉफी- 70 रुपया
चोको कोल्ड कॉफी- 80 रुपया
स्ट्रांग कोल्ड कॉफी- 80 रुपया
कोल्ड कॉफी विद आइस क्रीम- 80 रुपया
कोल्ड कॉफी- 90 रुपया
सीएसबी स्पेशल कॉफी- 100 रुपया
हॉट कॉफी रेट
हॉट कॉफी- 20, 40 रुपया
स्ट्रांग कॉफी- 25, 50 रुपया
चॉकलेट कॉफी- 25, 50 रुपया
स्ट्रांग चोको कॉफी- 30, 60 रुपया
ब्लैक कॉफी- 30, 60 रुपया
.
Tags: Coffee, Dholpur news, Rajasthan news in hindi, Street Food, Tea
मंदी के बाद मेटल शेयरों में तेजी, Tata Steel समेत इन 4 शेयरों ने दिखाए तेवर, एक्सपर्ट ने भी लगाई मुनाफे की मुहर!
OMG: नदी के पास चट्टान पर पैर धो रही थी महिला, अचानक पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, फिर 20 घंटे बाद...
ओटीटी पर इस हफ्ते इन फिल्मों ने लूटी महफिल, सुपरहिट रही मनोज बजापेयी की मूवी, सान्या मल्होत्रा ने भी मारी बाजी