होम /न्यूज /राजस्थान /धौलपुर: ठंड में रात काटना है तो यहां पहुंचें, रुकने की मुफ्त व्‍यवस्‍था, मिलता है गर्म पानी

धौलपुर: ठंड में रात काटना है तो यहां पहुंचें, रुकने की मुफ्त व्‍यवस्‍था, मिलता है गर्म पानी

X
इन

इन आश्रय स्थलों में आमजन के लिए रुकने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है 

shelter home : नगर परिषद धौलपुर की ओर से नगर परिषद क्षेत्र में दो जगह स्थाई आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं. इन आश्र ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : दयाशंकर शर्मा

    धौलपुर. ठंड में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए नगर परिषद धौलपुर की ओर से नगर परिषद क्षेत्र में स्थाई आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं. जिनमें आमजन ठहर कर लाभ ले सकते हैं. इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद धौलपुर की ओर से नगर परिषद क्षेत्र में दो जगह स्थाई आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं. पहला स्‍थल  मचकुंड रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय के पास बनाया गया है वहीं दूसरा निहालगंज थाने के सामने धूलकोट रोड पर संचालित किया जा रहा है.

    ये हैं सुविधाएं

    इन आश्रय स्थलों में आमजन के लिए सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. जैसे बेड, रजाई, गद्दे, गर्म पानी, महिला पुरुषों के लिए अलग-अलग लेट बाथ आदि. इन स्थाई आश्रय स्थलों में करीबन 20 से 25 बिस्‍तरों  की व्यवस्था है. इन आश्रय स्थलों में साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखा गया है. यह स्थाई आश्रय स्थल 24 घंटे खुले रहते हैं. इनमें आमजन के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था है. आश्रय स्थलों में देखभाल के लिए केयरटेकर 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. निहालगंज थाने के सामने स्थाई आश्रय स्थल संचालित है. उसी बिल्डिंग में इंदिरा रसोई भी संचालित की जा रही है. जिससे आमजन को यहां ठहरने के साथ-साथ इंदिरा रसोई में 8 रु.में भोजन भी मिल सके.

    Tags: Dholpur news, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें