और समर्थकों पर हमला हुआ है. सदर थाना क्षेत्र के गांव झील का पुरा में हुए इस हमले में फायरिंग और पथराव में आधा दर्जन लोग के घायल होने की सूचना है. हालांकि शोभारानी इस हमले में बाल बाल बची हैं. जानकारी के अनुसार हमले से ठीक पहले शोभारानी मौके से निकली थी. हमलावरों को इसकी भनक नहीं थी और उन्होंने प्रचार में शामिली करीब दो दर्जन वाहनों को घेरते हुए हमला बोल दिया. इस हमले में शोभारानी के ससुर और समर्थक घायल हुए हैं.
यह हमला बहुचर्चित नरेश हत्याकांड को लेकर होना बताया जा रहा है. मृतक नरेश कुशवाहा के पिता और परिजनों को इस हमले के पीछे हाथ होना सामने आया है. शोभारानी के पति बीएल कुशवाह नरेश कुशवाहा के हत्या के षड़यंत्र के दोषी पाए जाने पर जेल की सजा काट रहे हैं. इस हमले की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बीजेपी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह का प्रचार करने गए बीएल कुशवाह के पिता और उनके समर्थकों पर सदर थाना इलाके के गांव झील का पुरा में हमला हो गया. फायरिंग और लाठी भाटा जंग में आधा दर्जन लोग घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार प्रचार में कुशवाह के काफिले में करीब 2 दर्जन वाहन शामिल थे. हमले के दौरान इन वाहनों को मौके पर ही छोड़कर समर्थक खेतों में भागे निकले.
इस हमले में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौके पर करीब 20 राउंड गोली चली हैं. (रिपोर्ट-राकेश सिंघल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 25, 2018, 18:43 IST