हरवीर शर्मा
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के कंचनपुर थाना इलाके से रूह को कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां दबंगों (Dabangs) ने एक दलित महिला (Dalit woman) के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए उसे निर्वस्त्र (Nude) कर उसके पति और बच्चों के सामने गैंगरेप (Gang rape) किया. उसके बाद दबंग मारपीट कर वहां से फरार हो गये. पीड़िता ने इस संबंध में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गैंगरेप और मारपीट समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात दो दिन पहले हुई थी. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उसने बताया है कि वह 15 मार्च को शाम करीब 6 बजे सरसों की फसल काटकर पति एवं बच्चों के साथ घर लौट रही थी. लेकिन रास्ते में ही गांव के ही आधा दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. दबंगों ने पहले तो हथियार की नोक पर उसके पति से मारपीट की.
वारदात के बाद पीड़िता का पूरा परिवार आया सदमे में
रिपोर्ट के मुताबिक उसके बाद दो आरोपियों ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर पति एवं बच्चों के सामने ही गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपी पीड़िता एवं उसके परिवार के साथ मारपीट कर फरार हो गए. वारदात के बाद पीड़िता का पूरा परिवार सदमे में आ गया. पीड़िता ने बताया कि स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
पीड़िता के पर्चा बयान लेकर मेडिकल कराया जाएगा
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का नामजद आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के पर्चा बयान लेकर मेडिकल कराया जाएगा. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
थानागाजी रेप केस की गूंज देशभर में सुनाई दी थी
उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले अलवर जिले के थानागाजी इलाके में भी ऐसी ही वीभत्स वारदात सामने आई थी. उस समय बाइक पर जा रहे एक दंपति को कुछ युवकों ने रास्ते में रोक लिया था. बाद में उसके पति को मारपीट कर बंधक बना लिया. बदमाशों ने पति के सामने ही उसकी पत्नी को निर्वस्त्र कर उससे गैंगरेप किया था. बदमाशों ने इस वारदात का वीडियो बनाकर बाद में सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. थानागाजी रेप केस की गूंज देशभर में सुनाई दी थी. फिर उस पर जमकर राजनीति भी हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dholpur news, Gang Rape, Rajasthan latest news, Rajasthan news