विद्यालय प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा सभी 400 बच्चों को गर्म स्वेटर जर्सी दिया
रिपोर्ट -दयाशंकर शर्मा
धौलपुर. महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रहल बाड़ी में तेज सर्दी के मौसम को देखते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा सभी 400 बच्चों को गर्म स्वेटर व जर्सी का वितरण किया गया. विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पारसराम पंवार जैतारण ने बताया कि तेज सर्दी के मौसम को देखते हुए विद्यालय स्टाफ स्वयं भामाशाह बनकर आगे आया और सभी छात्रों को गर्म वस्त्र वितरित किये.
आगे सभी बच्चों को टाई बेल्ट और कार्ड होंगे वितरित
रहल विद्यालय में भामाशाहों के माध्यम से समय समय पर ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग स्टेशनरी किट वितरित किये जाते हैं. जिससे ग्रामीण परिवेश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बिना किसी प्रकार के संकोच से अपना अध्ययन जारी रख सकें. हाल ही में पी एम श्री योजना के लिए शिक्षा संकुल जयपुर से शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अनिल थानवी, धौलपुर कार्यालय से अतिरिक्त समन्वयक बबीता, सीबीईओ बाड़ी दाऊदयाल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की टीम ने रहल विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरानं भौतिक, शैक्षिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों को देखा गया और संस्था प्रधानों द्वारा भामाशाहों के सहयोग की प्रशंसा की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dholpur news, Rajasthan news