होम /न्यूज /राजस्थान /मात्र 2 साल में हासिल किया सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से शिक्षा क्षेत्र में 1400 सर्टिफिकेट, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराना सपना

मात्र 2 साल में हासिल किया सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से शिक्षा क्षेत्र में 1400 सर्टिफिकेट, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराना सपना

धौलपुर के युवा ने देश दुनिया से पढ़ाई कर प्राप्त किए 1400 सर्टीफिकेट प्राप्त किये

धौलपुर के युवा ने देश दुनिया से पढ़ाई कर प्राप्त किए 1400 सर्टीफिकेट प्राप्त किये

राजस्थान के धौलपुर के राघवेंद्र सिंह सोलंकी दिल्ली में एक स्वास्थ्य कंपनी में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के रूप में काम कर ...अधिक पढ़ें

दयाशंकर शर्मा
धौलपुर. 
दुनिया में अलग-अलग तरह के दिलचस्‍प लोग रहते हैं. यहां हर कोई दूसरे से कुछ अलग होता है. किसी में कुछ अनोखा करने का जज्‍बा रहता है तो कुछ अपने शौख के लिए अजब तरह के कारनामे कर दिखाते हैं. ऐसा ही एक शख्‍स रहता है राजस्थान के धौलपुर जिले में भी है नाम है राघवेंद्र सिंह सोलंकी . यह जनाब दिल्ली स्थित एक स्वास्थ्य कंपनी में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के रूप में काम कर रहे हैं परंतु कोविड के दौरान इनको पढ़ाई और सर्टिफिकेट पाने का ऐसा शौख लगा की मात्र 2 सालों मे 1400 सर्टिफिकेट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से प्राप्त कर लिया .

सोलंकी ने बताया कि यह सिलसिला कोरोना के बाद स्टार्ट हुआ, लॉकडाउन के कारण देश के शिक्षा संस्थान बंद थे , तब उन्हें समझ नही आ रहा था की आगे कैसे पढ़ाई की जाए, एक दिन उनके दोस्त के कहने पर उन्होंने ऑनलाइन तरीके से आगे पढ़ाई का जरिया चुना जो एक अच्छा कदम साबित हुआ .

गिनीज बुक में जल्द करेंगे आवेदन :
दो सालों की कठिन परिश्रम रंग लाई और 1400 सर्टिफिकेट कब पूरा हो गया यह पता ही नहीं चला . राघवेंद्र ने अभी भी अपनी पढ़ाई जारी रखी है. . राघवेंद्र के अनुसार उनकी पढ़ाई का फायदा ना केवल कोविड महामारी के समय हुआ, बल्कि अभी भी लोगो को वो निःशुल्क शिक्षा दे रहें है . सोलंकी ने यह भी बताया कि वो आगे चलकर अपनी इस उपलब्धि को जल्द ही गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए आवेदन करेंगे.

Tags: Dholpur news, Rajasthan news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें