राजस्थान के धौलपुर जिले के जपवाली पुलिस चौकी इलाके में बीती रात चार हथियारबंद बदमाशों ने दो बाइक सवार लोगों से कट्टे की नोंक पर
की. घटना को लेकर सुबह ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर आक्रोश जताया.
पीड़ित देवेंद्र सिंह निवासी कंचनपुर ने बताया कि वह बीती रात को धौलपुर से वापिस अपने दोस्त सुरेंद्र के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे. रात करीब 10 बजे के आसपास धौलपुर महुआ खेड़ा मार्ग पर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर पीछे से आ रहे चार हथियारबंद बदमाशों ने बाइक को रुकवा लिया.
बदमाशों ने दोनों को पकड़कर 18 हजार की नगदी के साथ तीन मोबाइल और बैग छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की जानकारी पास के गांव लहकपुर में दी. ग्रामीणों ने वारदात की सूचना जपावली पुलिस चौकी को दी, लेकिन पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं दिखी.
इसके बाद सुबह में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर आक्रोश जताया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने बिना मामला दर्ज किए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
आपको बता दें पिछले तीन माह में जिले की पुलिस पर सावलिया निशान लगने शुरू हो गए हैं. अपराध का ग्राफ इतना ऊपर पर पहुंच गया है कि आम आदमी पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोशित है. पिछले तीन माह में चोरी, लूट जैसे मामलों में ख़ासा इजाफा देखने को मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 28, 2017, 15:12 IST