सिरोही शहर से सटे दूधिया तालाब की खुदाई का कार्य जोरों पर है. कुछ माह पहले जहां चारों ओर फैली झाड़ियों के कारण इसका अस्तित्व ही नजर नहीं आ रहा था, वहीं अब इसकी सूरत में निखार आने लगा है.
सिरणवा की पहाड़ियों की गोद में सिरोही-पिण्डवाड़ा फोरलेन से महज चार कदम की दूरी पर सारणेश्वर रोड से सटकर स्थित इस दूधिया तालाब की संरचना भी सुंदर है.
सड़क किनारे का भाग काफी ऊंचा है, जिसे बगीचे के रूप में विकसित किया जा सकता है. इसके तीनों ओर पानी भरने पर यह टापू सरीखा नजर आता है.
तालाब खुदाई से निकलने वाली मिट्टी से इसकी पाड़ को सुदृढ़ बनाया जा रहा है. मसलन दूधिया तालाब एक सुंदर झील का स्वरूप ले रहा है.
बारिश में बरसाती पानी भरने पर पूर्व दिशा में फोरलेन मार्ग से सटी सिरणवा की पहाड़ियों के कारण यह किसी झील से कम नजर नहीं आएगा. शहर में फोरलेन से गुजरते लोगों को भी यह किसी खूबसूरत झील से कम नजर नहीं आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 01, 2016, 16:16 IST