होम /न्यूज /राजस्थान /डूंगरपुर में पशुपालकों के साथ छलावा, 7.5 लाख पशुओं में से केवल 1100 का बीमा लक्ष्य

डूंगरपुर में पशुपालकों के साथ छलावा, 7.5 लाख पशुओं में से केवल 1100 का बीमा लक्ष्य

X
पशु

पशु को घास देते महिला 

पशुधन बीमा योजना में राजस्थान सरकार की ओर से दिए गये सबसे कम टारगेट वाले जिलों में डूंगरपुर का नाम शामिल है. यहां मौजूद ...अधिक पढ़ें

    जुगल कलाल

    डूंगरपुर. लंपी वायरस से हजारों पशुओं की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने पशु बीमा योजना शुरू की है. लेकिन डूंगरपुर जिले में सरकार की यह योजना पशुपालको के साथ छलावा कर रही है. जिले में जितने पशु हैं पशुपालन विभाग को उससे काफी कम टारगेट दिया गया है. डूंगरपुर जिले में साढ़े सात लाख से अधिक पशुधन हैं, लेकिन सरकार की ओर से आये आदेश में जिले को केवल 1,100 पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य मिला है. सरकार के इस आदेश से डूंगरपुर जिले के पशुपालकों में निराशा है.

    दरअसल लंपी वायरस के प्रकोप के बाद सरकार ने पशुधन बीमा योजना की शुरुआत की थी. इसके लिए सरकार ने ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को पशुधन बीमा योजना के लिए अधिकृत किया था. वहीं, सरकार ने जिला स्तर पर पशुपालन विभाग को बीमा के लिए लक्ष्य दिया था. इसमें डूंगरपुर जिले में साढ़े सात लाख पशुधन के मुकाबले महज 1,100 पशुओं का ही लक्ष्य दिया गया है.

    पशुधन बीमा योजना में सरकार की ओर से दिए गये सबसे कम टारगेट वाले जिलों में डूंगरपुर का नाम शामिल है. यहां केवल 1,100 पशुओं के बीमा का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर व चित्तौड़गढ़ को एक-एक हजार पशुधन का टारगेट दिया गया है.

    पशुपालकों का कहना है कि सरकार की ओर से पशुधन बीमा में दिया गया लक्ष्य डूंगरपुर जिले में मौजूद पशुधन के मुकाबले काफी कम है. ऐसे में सभी पशुपालकों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा. पशुपालकों ने सरकार से लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है. वहीं, विभाग के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को लक्ष्य बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है.

    Tags: Dungarpur news, Insurance scheme, Rajasthan news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें