होम /न्यूज /राजस्थान /Good News: वेस्ट से बन रहा बेस्ट, डूंगरपुर में बेकार और कचरे से बनाई गई सेल्फ़ी पॉइंट्स

Good News: वेस्ट से बन रहा बेस्ट, डूंगरपुर में बेकार और कचरे से बनाई गई सेल्फ़ी पॉइंट्स

डूंगरपुर शहर में कई जगहों पर लोग कचरा डालते थे. इससे जगह-जगह गंदगी का अंबार जमा हो जाता था. ऐसे में नगरपरिषद ने फेंके ग ...अधिक पढ़ें

    जुगल कलाल

    डूंगरपुर. स्वच्छता में पूरे देश में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले राजस्थान के डूंगरपुर शहर में इन दिनों वेस्ट को बेस्ट में बदला जा रहा है. पहले सड़कों पर बिखरे जिस कूड़े-कचरा को देखकर लोग बचकर निकलते थे, वो अब उनके लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. वेस्ट से बने बेस्ट के साथ लोग सेल्फ़ी क्लिक कर रहे हैं. डूंगरपुर नगरपरिषद के द्वारा उपयोग में ला कर उसे फेंक देने वाली चीजों से बेस्ट बनाया जा रहा है. पुराने टायर, फेंकी हुई पानी की बोतलें. साथ ही, मोटरसाइकिल, कार और साइकिल से निकले पुराने पार्ट्स इन सबको नगर परिषद एक जगह इकट्ठा करने के बाद उन्हें सुंदर बनाता है. बाद में इन सभी को मिलाकर बड़े फूल जैसा आकार दिया जाता है. नगर परिषद ने शहर के प्रमुख स्थानों पर वेस्ट से बने बेस्ट सेल्फ़ी पॉइंट बनाया है.

    दरअसल, डूंगरपुर शहर में कई जगहों पर लोग कचरा डालते थे. इससे जगह-जगह गंदगी का अंबार जमा हो जाता था. ऐसे में नगरपरिषद ने फेंके गए कचरे का सही इस्तेमाल करने के बारे में सोचा और फेंकी गई खाली पानी की बोतलें, टायर और वाहनों के कल-पुर्जों को इकट्ठा किया. उन पर रंग-रोगन करने के बाद उन्हें अलग-अलग आकार दिया. इसके बाद इस डिजाइन को सार्वजनिक स्थानों पर रखवाया गया. अब यह शहर में डिजाइन सेल्फी पॉइंट बन गए हैं.

    डूंगरपुर के नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि वो जब शहर दौरे पर निकलते थे, तब लोगों को जगह-जगह पानी की खाली बोतलें फ़ेंकते हुए देखा. नगरपरिषद वैसे तो सारे कचरे को रिसाइकल करता है. लेकिन, प्लास्टिक और रबर जैसी चीजों को रिसाइकल करना मुश्किल है. ऐसे में इस वेस्ट को इकट्ठा कर और अलग-अलग डिजाइन बनाकर शहर में सेल्फ़ी पॉइंट बनाए गए हैं. शहर के तहसील चौराह, बर्ड सेंचुरी पार्क और अन्य पार्कों में वेस्ट से बेस्ट सेल्फ़ी पॉइंट बनाये गये हैं.

    Tags: Dungarpur news, Good news, Rajasthan news in hindi, Selfie

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें