होम /न्यूज /राजस्थान /कच्‍ची उम्र में पक्‍का लव: इश्‍क में बौराया 12वीं का छात्र, जानबूझकर छोड़ी परीक्षा, ताकि प्रेमिका से न होना पड़े जुदा

कच्‍ची उम्र में पक्‍का लव: इश्‍क में बौराया 12वीं का छात्र, जानबूझकर छोड़ी परीक्षा, ताकि प्रेमिका से न होना पड़े जुदा

12वीं कक्षा का छात्र इसलिए परीक्षा देने नहीं गया, ताकि वह 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली गर्लफ्रेंड से अलग न हो और उसके साथ पढ़ाई कर सके. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

12वीं कक्षा का छात्र इसलिए परीक्षा देने नहीं गया, ताकि वह 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली गर्लफ्रेंड से अलग न हो और उसके साथ पढ़ाई कर सके. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

School Time Love: डूंगरपुर में नाबालिग छात्र की ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसे जानकार हर कोई दंग है. किशोर इसलिए परी ...अधिक पढ़ें

डूंगरपुर. इतिहास गवाह है कि हमारे देश में मोहब्‍बत के लिए तख्‍त-ओ-ताज और तमाम तरह की सुख-सुविधाएं तक को ठोकर मार दिया गया. कई ऐसी भी प्रेम कहानियां हैं जो अपने आप में बेमिसाल हैं. आज आपको एक ऐसी लव स्‍टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे. यह कहानी है 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की. किशोर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बेइंतहा प्रेम करता था. किशोर को डर था कि यदि वह 12वीं की परीक्षा पास कर गया तो उसे स्‍कूल छोड़ कर बाहर जाना पड़ेगा. इस तरह वह अपनी गर्लफ्रेंड से जुदा हो जाएगा. इसके बाद किशोर ने खतरनाक प्‍लानिंग की.

डूंगरपुर जिले में 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से प्यार करने वाले 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने अपनी प्रेमिका से जुदा न होना पड़े, इसके लिए खतरनाक प्लान बनाया. छात्र को डर था कि बारहवीं की परीक्षा पास करते ही उसे स्कूल छोड़नी पड़ेगी. इसके साथ ही वह अपनी प्रेमिका से भी अलग हो जाएगा. ऐसे में छात्र ने 12वीं कक्षा में फेल होकर अपनी प्रेमिका के साथ पढ़ाई करने के लिए खुद की किडनैपिंग की साज‍िश रच डाली. मामले का खुलासा होने पर परिजन और पुलिस भी दंग रह गए.

VIDEO: युवती ने अपने ही गोत्र के युवक से की लव मैरिज, हनीमून पर जाने के बजाय पहुंचे SP ऑफिस, क्‍या है माजरा 

प्रेम और साजिश
पुलिस के अनुसार, दोवड़ा थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोर अपने नाना के पास रहकर 12वीं कक्षा में संस्कृत विषय की पढ़ाई कर रहा है. बुधवार को उसका अंग्रेजी विषय (अनिवार्य) का पेपर था. छात्र घर से पूंजपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने के लिए सुबह 7:30 बजे निकल गया, लेकिन परीक्षा देने नहीं पहुंचा. सुबह 8:00 बजे स्कूल स्टाफ ने फोन कर परिजनों को बताया कि छात्र परीक्षा देने नहीं आया है. इसपर परिजन पूंजपुर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पूंजपुर बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में छात्र रुमाल खरीदते हुए नजर आया.

खुद के अपहरण की दी सूचना
शाम 5:00 बजे तक छात्र की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने दोवड़ा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. परिजन और पुलिस छात्र को तलाश रहे थे, तभी रात 9:00 बजे छात्र ने अपने पिता को अज्ञात नंबर से फोन किया और खुद के किडनैप होने की बात बताई. छात्र ने बताया कि पूंजपुर में अज्ञात लोगों ने उसे जबरन कार में बिठाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है. छात्र ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह गुजरात के अहमदाबाद में था. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस तथा परिजन अहमदाबाद पहुंचे और छात्र को दस्तयाब कर दोवड़ा पहुंचे.

पुलिस को हुआ शक
शुरुआत में छात्र अपनी किडनैपिंग की कहानी सुनाता रहा. शक होने पर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो छात्र ने पूरे मामले का खुलासा किया. छात्र ने बताया कि वह उसी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की एक छात्रा से प्यार करता है. 12वीं कक्षा पास हो जाने के बाद उसे स्कूल छोड़ना पड़ता, ऐसे में उसने फेल होकर वापस 12वीं में उसी स्कूल में एडमिशन लेकर प्रेमिका के साथ पढ़ाई का प्लान बनाया था. पुलिस ने धारा 363 में मामला दर्ज कर छात्र को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है.

Tags: Dungarpur news, Love Story, OMG News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें