होम /न्यूज /राजस्थान /Dungarpur News : इस किसान ने रिश्तेदार की सलाह पर उगाई सब्जियां, अब हो रहा लाखों का मुनाफा

Dungarpur News : इस किसान ने रिश्तेदार की सलाह पर उगाई सब्जियां, अब हो रहा लाखों का मुनाफा

X
पता

पता गोभी की कटाई करती महिला किसान 

गजेंद्र पटेल बताते है कि वर्ष 2022 उनकी एक बीघा ज़मीन पर पत्ता गोभी की इतनी अच्छी पैदावार हुई कि उन्हें एक बीघा ज़मीन स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: जुगल कलाल

डूंगरपुर. वर्षों तक पारंपरिक खेती करते रहे डूंगरपुर एक किसान जिंदगी तब बदल गई जब उनके रिश्तेदार सब्जियों की खेती करने के लिए सलाह दी. आज ये किसान सालाना सब्जियों की खेती से 6 लाख रुपए तक की कमाई कर रहा है. इस किसान का नाम है गजेंद्र पटेल. गजेंद्र पटेल पेश से विद्युत विभाग में टेक्निकल हेल्पर हैं. नौकरी के बाद के समय में खेती करते है. वहीं, परिवार के 5 सदस्य भी खेती करने का काम करते हैं.

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तहसील के भेहणा‌ गांव के रहने वाले गजेंद्र पटेल का परिवार 20 बीघा जमीन सब्जियों खेती कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. जब पटेल परिवार गेंहू, चना, मक्का जैसी खेती करता था. तब उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें सब्जियों को खेती करने की सलाह दी. इसके बाद पटेल परिवार ने कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग से सलाह लेकर कर सब्जियों के खेती करना शुरू किया. आज आलम ये है कि खेती के लिए 5 परिवार के सदस्य हैं और 5 अन्य मजदूर खेती करने में लगे हुए हैं. ये परिवार सिर्फ सब्जियों की खेती से सालना 6 लाख रूपये कमाई करता है.

दिन में सरकारी नौकरी, सुबह-शाम खेत में मेहनत

गजेंद्र पटेल बताते है कि, वो बिजली विभाग में टेक्निकल हेल्पर रूप बलवाडा में कार्यरत हैं. सुबह जल्दी उठकर खेतों में काम करते हैं. इसके बाद नौकरी पर जाते हैं. नौकरी से आने के बाद फिर से खेतों में जुट जाते हैं. अभी गर्मी का मौसम है तो वे खेतों में भिंडी, बैगन और पता गोभी और फूल गोभी जैसी सब्जियों की खेती कर रहे हैं. वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी कर चुके हैं. वहीं, गजेंद्र पटेल जिले सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन करने वाले किसान भी बने थे. जिसके लिए उन्हें 25 हज़ार रूपये का पुरस्कार भी मिला था.

गजेंद्र पटेल बताते है कि वर्ष 2022 उनकी एक बीघा ज़मीन पर पत्ता गोभी की इतनी अच्छी पैदावार हुई कि उन्हें एक बीघा ज़मीन से 1 लाख 20 हज़ार रुपये की पत्ता गोभी बेची. जिसमें उनका खर्च मात्रा 25 हज़ार रुपए आया था. आगे वो बताते है कि, गेंहू, सरसों की खेती करने पर लागत और मेहनत ज्यादा लगती है. बल्कि मुनाफा बहुत कम होता है. एक तो बेमौसम बरसात की वजह से कई बार फ़सल पुरी ख़राब हो जाती हैं तो कई बार दाम नहीं मिल पाते.

Tags: Dungarpur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें