डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने पशु आहार के कट्टो के नीचे छुपाकर की जा रही शराब तस्करी में 30 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है.
डूंगरपुर. जिले के बॉर्डर इलाके में बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 30 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. शराब की पेटियों को पशु आहार के कट्टो के नीचे छुपाकर उसकी तस्करी की जा रही थी. शराब को पंजाब से गुजरात के लिए तस्करी कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस तस्करी को लेकर गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है
डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की अवैध शराब और नशे की तस्करी के खिलाफ प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल, रतनपुर चौकी प्रभारी गजराज सिंह, कांस्टेबल रिपुदमन सिंह, सुनील जांगिड़, श्यामलाल, गिरीश, सुरेंद्र सिंह की टीम ने राजस्थान -गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी.
पुलिस को चकमा देने की कोशिश
नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही पुलिस की टीम को जोधपुर नंबर का एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की गई. ड्राइवर हरिराम पुत्र दुर्गाराम देवासी निवासी सिनला पुलिस थाना जैतारण पाली ने ट्रक में पशु आहार भरा होना बताया. पुलिस को शक होने पर ट्रक की तलाशी ली गई. इस पर पशु आहार के कट्टो के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली.
401 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मिली
पुलिस द्वारा ड्राइवर से शराब पेटियों को लेकर पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब भी नही दे सका. इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रक में भरी शराब की पेटियों को उतारकर गिनती की तो उसमे 401 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मिली. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है. वही ट्रक ड्राइवर हरिराम देवासी को गिरफ्तार कर लिया है. शराब को पंजाब से गुजरात तस्करी कर ले जाना बताया है. फिलहाल पुलिस पंजाब और गुजरात में शराब तस्करी के तार जोड़ने का प्रयास कर रही है.
.
Tags: Dungarpur news, Illegal Liquor Trader, Rajasthan news
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर