होम /न्यूज /राजस्थान /Dungarpur News: 'धर्म से जुड़ो, कर्म शुरू करो', 'MBA चायवाला' ने युवाओं को दिया ये मंत्र

Dungarpur News: 'धर्म से जुड़ो, कर्म शुरू करो', 'MBA चायवाला' ने युवाओं को दिया ये मंत्र

नगरपरिषद डूंगरपुर में भाजपा के बोर्ड के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा उसका जश्न मना रही हैं. इसी की लेकर नगरपर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: जुगल कलाल


डूंगरपुर.
लगभग हम सभी को चाय का बहुत शौक होता है. चाय के शौकीन हमें लगभग हर घर में मिल जाएंगे. जिसकी वजह से आसानी से हर गली, नुक्के में एक छोटी सी चाय की दुकान जरूर मिल जाएगी. ऐसे ही चाय वाले प्रफुल्ल बिल्लोरे को कौन नहीं जानता है. प्रफुल्ल ने यह साबित कर दिखाया कि कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता. अगर आपके अंदर किसी काम को करने का जुनून और मेहनत होती है तो आप जीवन में एक दिन जरूर सफल होंगे.

नगरपरिषद डूंगरपुर में भाजपा के बोर्ड के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा उसका जश्न मना रही है. इसी को  लेकर नगरपरिषद की ओर से ‘वन डे एंटरप्रेन्योरशिप’ कार्यक्रम रखा गया. जिसमें एमबीए चाय वाले के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोरे डूंगरपुर पहुचे. यहां प्रफुल्ल ने डूंगरपुर के युवाओं को सक्सेस मंत्र दिया. एमबीए चायवाला प्रफुल्ल ने युवाओं से कहा कि धर्म से जुड़ो, कर्म शुरू करो, शर्म छोड़ दोगे तो जीवन में 2 से 3 साल में तरक़्क़ी कर लोगे.

12 एंटरप्रेन्योर का सम्मान हुआ
वनडे एंटरप्रेन्योरशिप में मोटिवेशनल स्पीकर और एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लौर ने भी मेक इन इंडिया और आत्म निर्भरता को लेकर युवाओं को टिप्स दिए, जिन्हें युवाओं ने खूब सराहा. कार्यकम डूंगरपुर के 12 एंटरप्रेन्योर का सम्मान भी किया गया. जिन्होंने आत्मनिर्भर बनने की राह पकड़कर कई लोगो को रोजगार देने का कार्य किया है.

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में डूंगरलाल पटेल, हार्दिक जैन, मुकेश तेली, अमृत मीणा, सुरेश ननोमा, संध्या कंसारा, निरल पंचाल, जीतेंद्र सिंह चुण्डावत, कल्याणी सेवा संस्थान, श्री त्रिपुर छाया सेवा संस्थान, और जन शिक्षा एवं विकास संगठन माडा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Tags: Dungarpur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें