होम /न्यूज /राजस्थान /खुशखबरी: 112 परिवारों का पूरा हुआ घर का सपना, मिली सीएम आवास योजना के तहत फ्लैट की चाबी

खुशखबरी: 112 परिवारों का पूरा हुआ घर का सपना, मिली सीएम आवास योजना के तहत फ्लैट की चाबी

Dungarpur News: डूंगरपुर के 112 परिवारों को नगर परिषद की तरफ से फ्लैट की चाबी सौंपी गई. इन 360 आवासों के लिए 20 नवंबर 2 ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: जुगल कलाल

    डूंगरपुर. राजस्‍थान के डूंगरपुर के 112 परिवारों के लिए 8 फरवरी का दिन खुशखबरी लेकर आया. इस दिन 112 परिवारों को सीएम आवास योजना में बने फ्लैट की नगर परिषद की तरफ से चाबी सौंपी गई. बता दें कि सीएम आवास योजना 2015 में डूंगरपुर शहर के वसुंधरा विहार कॉलोनी में 360 आवास बनाने मंजूरी मिली थी. इन 360 आवास के लिए लॉटरी डाली गई थी. अब 360 आवास में से 117 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं.

    डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के बोर्ड के 2 साल कार्यकाल पूरा होने पर 112 परिवारों को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सभापति अमृत कलासुआ के हाथों घर की चाबी देकर इन परिवारों सौगात दी गई. वही, पांच मकानों के कागजातों में कमी रह गई है. जिसके चलते इन परिवारों घर की चाबी नहीं मिल पाई.

    बाकी आवास दीवाली तक मिलने की उम्मीद
    फिलहाल तैयार आवासों में लाइट, बिजली, पानी व सड़क की सुविधाएं हो चुकी हैं, लेकिन शेष 243 आवासों के लिए पाइप लाइन कनेक्शन के लिए पीएचडी ने 131.52 लाख रुपए की मांग की है. बजट के अभाव में नगर परिषद ने आरयूडीएसआई सीओ विभाग जयपुर से ऋण राशि की मांग की है. उम्मीद है कि ऋण मिलने के बाद दीवाली तक शेष आवासों को भी तैयार कर उनके मालिकों को सौंप दिए जाएंगे.

    2017 में लॉटरी निकली और…
    सीएम जन आवास योजना 2015 के तहत 360 फ्लैट्स की योजना आई थी. लॉटरी 20 नवंबर 2017 को निकाली गई. इसके बाद फ्लैट्स का निर्माण शुरू किया गया और मार्च 2022 में यह लोगों को देने थे. हालांकि तमाम कवायद के बाद सिर्फ 117 फ्लैट्स ही तैयार हुए हैं. शेष फ्लैट दीवाली तक देने की तैयारी है.

    Tags: Dungarpur news, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें