डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक बेकाबू बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर बदल रहे चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. देर रात हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, रात करीब 2 बजे शादी से थाणा गांव निवासी टेंट व्यवसायी प्रेमदास और 3 अन्य लोग जनरेटर लेकर लौट रहे थे. इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर पंचर हो गया, जिस पर प्रेमदास अपने तीन अन्य साथियों के साथ सड़क किनारे टायर बदल रहा था.
इधर, डूंगरपुर से देवल जा रही एक बेकाबू बस ने टायर बदल रहे सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे थाणा गांव निवासी मणिलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमदास सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए.
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से 2 गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं एक घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
इधर, पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2017, 11:00 IST